Jammu & Kashmir: बर्फ की चादर से ढकी कश्मीर की वादियां, सोनमर्ग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमी मोटी परत
नए साल पर जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाके सफेद चादर में ढक गए हैं। सोनमर्ग समेत कई पर्यटन स्थलों पर मोटी बर्फ जमने से ठंड बढ़ी है।
विस्तार
जम्मू कश्मीर में नए साल की शुरुआत बर्फबारी के खूबसूरत नजारे के साथ हुई है। कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात के चलते पूरी वादियां सफेद चादर से ढक गई हैं।
लोकप्रिय पर्यटन स्थल सोनमर्ग में भी मोटी बर्फ की परत जम गई है, जिससे यहां का नजारा और भी मनमोहक हो गया है। बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है।
#WATCH | Jammu & Kashmir: Higher reaches of the Kashmir Valley, including the popular tourist spot Sonamarg, covered under a thick blanket of snow
(Visuals from Sonamarg) pic.twitter.com/iWhdrrSILz— ANI (@ANI) January 1, 2026