सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   90 students reached Kashmir by bus from Delhi airport, expressed gratitude to the government for their safe re

Israel-Iran Tension: चेहरे पर वतन वापसी की खुशी...कोई अनंतनाग तो कोई हैदरपोरा उतरा; 90 कश्मीरी छात्र लौटे घर

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Sat, 21 Jun 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित निकाले गए 90 कश्मीरी विद्यार्थी दिल्ली से बस द्वारा श्रीनगर और आसपास के इलाकों में पहुंचे। छात्रों ने भयावह हालात साझा किए और सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

90 students reached Kashmir by bus from Delhi airport, expressed gratitude to the government for their safe re
कश्मीरी छात्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान के युद्धग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए कश्मीरी विद्यार्थियों का पहला जत्था शुक्रवार सुबह श्रीनगर पहुंचा। घर पहुंचते ही विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। हालांकि अनंतनाग के रहने वाले कुछ विद्यार्थी रास्ते में ही उतर गए। कई विद्यार्थी रास्ते में अपने घरों के पास उतरे। श्रीनगर तक खाली बस ही पहुंची। उन्होंने ईरान के भयावह हालात के बारे में भी बताया। सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

loader
Trending Videos


जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अनुसार, ईरान में करीब डेढ़ हजार कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं। इनमें से एक हजार तेहरान में रहते हैं। 110 भारतीय विद्यार्थियों को वीरवार को दिल्ली लाया गया था। इनमें 90 कश्मीरी थे, जिन्हें बस से उनके घर पहुंचाया गया है। दिल्ली में जर्जर बसों को देख विद्यार्थियों ने रोष जताया था। तब तुरंत नई बसों का इंतजाम किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

बहुत डर गए थे, तीन दिनबाद ईरान से निकाला
बहिश्ता इन्हीं में से एक बस शुक्रवार को सुबह आठ बजे श्रीनगर पहुंची। हैदरपोरा निवासी बहिश्ता ने बताया कि वह ईरान में उर्मिया यूनिवर्सिटी में मेडिकल की छात्रा हैं। वह अपने छात्रावास में थी, जब हमला हुआ। सभी छात्राएं काफी डरी हुईं थीं। तीन दिन बाद हमें वहां से निकाला गया। हम वीरवार को दिल्ली पहुंचे थे। वहां से श्रीनगर बस से आए।

लगातार हो रहे थे धमाके, बाहर निकलने से मना किया था 
अनंतनाग के उमैर ने बताया कि वह तेहरान में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। तेहरान में इस्राइल के हमले के दौरान वह अपने हॉस्टल में थे। लगातार धमाकों की आवाज आ रही थी। हमें बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया था। हम टेलीग्राम पर बनाए ग्रुप के जरिए लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में थे। वह भी वीरवार को पहले दल के साथ ही दिल्ली पहुंचे थे। यहां से बस से श्रीनगर के लिए निकले। रास्ते में अनंतनाग उतर गए। श्रीनगर जाने पर वापस लौटकर आना पड़ता।

यह भी पढ़ें: ईरान से लौटीं छात्राएं बस भेजने से खफा: 'CM के बेटे होते तो क्या उन्हें भी ऐसे...', अव्यवस्था पर फूटा गुस्सा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed