सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   A massive forest fire in Bagtor, Gurez, reduced the green belt to ashes

Jammu Kashmir: गुरेज के बगटोर में जंगल में भीषण आग ने हरी पट्टी को किया राख, वन विभाग और सेना जुटी बचाव में

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 02 Dec 2025 02:16 PM IST
सार

गुरेज घाटी के बगटोर में एलओसी के पास जंगल की भीषण आग ने बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र, औषधीय पौधे और वन्यजीवों के आवास को नष्ट कर दिया। फायर लाइनों और स्थानीय प्रयासों के चलते आग को काबू में लाने का अभियान अंतिम चरण में है।

विज्ञापन
A massive forest fire in Bagtor, Gurez, reduced the green belt to ashes
शोपियां में जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए प्रबंध करते कर्मी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुरेज घाटी के बगटोर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के बेहद करीब पिछले पांच दिन से धधक रही जंगल की भीषण आग ने बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया है। इससे गंभीर पर्यावरणीय क्षति पहुंची है।

Trending Videos


अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आग बुझाने का अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। अधिकांश फायर लाइनें सुरक्षित कर ली गई हैं। हालांकि कुछ हिस्सों में अभी भी धुआं उठ रहा है। यह आग इस सप्ताह की शुरुआत में फॉरेस्ट कम्पार्टमेंट 32 में शुरू हुई थी। तेज हवाओं तथा सूखी झाड़ियों के कारण देखते-ही-देखते पड़ोसी कम्पार्टमेंटों में फैल गई। प्रभावित क्षेत्र हिमालयी वन क्षेत्र जैव-विविधता से भरपूर है। छोटी झाड़ियां, औषधीय जड़ी-बूटियां और वन्यजीवों के आवास भी बड़े पैमाने पर नष्ट हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कठिन पर्वतीय इलाका और क्षेत्र की सामरिक संवेदनशीलता के कारण राहत कार्य जटिल रहे हैं। एलओसी के पास सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते अंधेरा होने के बाद सभी ऑपरेशन रोक दिए जाते हैं। सुबह पहली किरण के साथ ही काम फिर शुरू होता है। प्रभावित ढलानों तक कोई मोटर योग्य सड़क नहीं होने से फायर टेंडर या मशीनरी नहीं पहुंचाई जा सकी।

टीमों को सिर्फ हाथ के औजारों और हाथ से काटी गई फायर लाइनों पर निर्भर रहना पड़ा। वन अधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि वन विभाग, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्थानीय नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर आग को जंगल की गहराई में फैलने से रोकने में जुटे हैं।

A massive forest fire in Bagtor, Gurez, reduced the green belt to ashes
बांदीपोरा के गुरेज में जंगल में लगी आग। - फोटो : अमर उजाला

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर बेल्ट के चौवान में स्थित जंगल में सोमवार को आग लग गई। हालांकि आसपास के आबादी वाले क्षेत्रों में आग को फैलने से रोकने के लिए वन विभाग, पुलिस और दमकल विभाग की इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शोपियां वन प्रभाग के क्षेत्र में स्थित पेड़ाें से घिरी एक जगह में सोमवार सुबह आग लग गई। सूखी झाड़ियों और गिरी पत्तियों के कारण आग फैल गई। जानकारी मिलते ही विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर और इमरजेंसी सेवाओं तथा स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

तीन मंजिला घर में आग, दो दमकलकर्मी झुलसे
श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके में सोमवार को आग लगने से एक तीन मंजिला घर को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में दो दमकल कर्मी झुलस गए। एक अधिकारी ने बताया कि डिपार्टमेंट को सुबह करीब 11:46 बजे एक डिस्ट्रेस कॉल मिली जिसके बाद फायर सर्विस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि तुरंत कार्रवाई करके आग पर काबू पा लिया गया। जब तक फायर इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं तब तक इमारत पूरी तरह से जल चुकी थी। उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन के दौरान आग बुझाते समय दो दमकल कर्मी अजय और मनोज घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। अधिकारी ने आगे कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है और आग लगने का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed