{"_id":"692f4d37cea88731b00bb6e2","slug":"ladakh-weather-no-heavy-snowfall-in-december-srinagar-news-c-264-1-sr11004-107997-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिसंबर में लद्दाख में भारी हिमपात की संभावना नहीं : मौसम विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिसंबर में लद्दाख में भारी हिमपात की संभावना नहीं : मौसम विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। दिसंबर के महीने में लद्दाख में किसी भी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ या भारी हिमपात की संभावना नहीं है। इस वर्ष लेह और कारगिल दोनों में तापमान पिछले वर्ष की तुलना में 1–2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है। यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र लेह के निदेशक सोनम लोटस ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि हालांकि कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है जबकि अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर रहा है जिस कारण लद्दाख में बादल छाए हुए हैं। बादल छाए रहने से दिन के तापमान में और अधिक ठंड महसूस हो रही है। हालांकि वर्षा या हिमपात की उम्मीद नहीं है। 15 दिसंबर तक के पूर्वानुमान के अनुसार व्यापक हिमपात की संभावना बहुत कम है।
फिर भी यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि अत्यधिक ठंड या स्थानीय मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण मामूली देरी हो सकती है। नवंबर के आंकड़ों से पता चलता है कि भारी हिमपात न होने के बावजूद इस सर्दी में ज्यादा ठंड महसूस हो रही है। औसत तापमान पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस नवंबर में न्यूनतम तापमान लगभग –10 डिग्री तक पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष यह –8.2 डिग्री सेल्सियस था।
वहीं कारगिल में औसत तापमान 2.5 डिग्री कम रहा और न्यूनतम तापमान –9.2 डिग्री दर्ज हुआ जो पिछले वर्ष के –8.3 डिग्री सेल्सियस की तुलना में थोड़ा कम है।
Trending Videos
लेह। दिसंबर के महीने में लद्दाख में किसी भी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ या भारी हिमपात की संभावना नहीं है। इस वर्ष लेह और कारगिल दोनों में तापमान पिछले वर्ष की तुलना में 1–2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है। यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र लेह के निदेशक सोनम लोटस ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि हालांकि कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है जबकि अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर रहा है जिस कारण लद्दाख में बादल छाए हुए हैं। बादल छाए रहने से दिन के तापमान में और अधिक ठंड महसूस हो रही है। हालांकि वर्षा या हिमपात की उम्मीद नहीं है। 15 दिसंबर तक के पूर्वानुमान के अनुसार व्यापक हिमपात की संभावना बहुत कम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिर भी यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि अत्यधिक ठंड या स्थानीय मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण मामूली देरी हो सकती है। नवंबर के आंकड़ों से पता चलता है कि भारी हिमपात न होने के बावजूद इस सर्दी में ज्यादा ठंड महसूस हो रही है। औसत तापमान पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस नवंबर में न्यूनतम तापमान लगभग –10 डिग्री तक पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष यह –8.2 डिग्री सेल्सियस था।
वहीं कारगिल में औसत तापमान 2.5 डिग्री कम रहा और न्यूनतम तापमान –9.2 डिग्री दर्ज हुआ जो पिछले वर्ष के –8.3 डिग्री सेल्सियस की तुलना में थोड़ा कम है।