{"_id":"692f4caf80a878279b0325c4","slug":"srinagar-removed-taxi-stand-rajbag-dsp-suhale-raishi-srinagar-news-c-10-jmu1041-776882-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"राज बाग में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए टैक्सी स्टैंड हटाया गया: डीएसपी ट्रैफिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज बाग में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए टैक्सी स्टैंड हटाया गया: डीएसपी ट्रैफिक
विज्ञापन
श्रीनगर के राजबाग इलाके में टैक्सी स्टैंड हटाता बुलडोजर। संवाद
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर के राजबाग इलाके में एक टैक्सी स्टैंड हटा दिया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह इलाके में रोजाना ट्रैफिक जाम की एक बड़ी वजह थी। डीएसपी ट्रैफिक सिटी सुहेल रेशी ने कहा कि यह फैसला तब लिया गया जब यह जगह ट्रैफिक जाम की लगातार वजह के तौर पर पहचानी गई।
उन्होंने कहा कि यह जगह एक रुकावट बन गई थी और जाम की नियमित कारण बन गई थी। इसे बड़े सार्वजनिक हित में हटाना जरूरी था।'' उन्होंने कि शहर भर में ऐसी सभी ट्रैफिक रुकावटों को हटाने की कोशिश जारी रहेगी। डीएसपी ने कहा कि ट्रैफिक विभाग शहर भर में एक प्लान पर काम कर रहा है ताकि उन जाम वाली जगहों की पहचान करके उन्हें हटाया जा सके जो खासकर पीक आवर्स में गाड़ियों की आसान आवाजाही में रुकावट डालती हैं।
इस बीच टैक्सी यूनियन के प्रेसिडेंट ने साफ किया कि यह कार्रवाई राज बाग से टैक्सियों को हटाने के लिए नहीं है बल्कि यह सिर्फ एक ज़्यादा सही जगह पर उन्हें दूसरी जगह ले जाने के लिए है। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरी जगह दी गई है और यह सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह शिफ्टिंग है ताकि ट्रैफिक जाम न हो। उन्होंने आगे कहा कि नई जगह को आरएंडबी विभाग ने मंजूरी दी है जिससे टैक्सी ऑपरेटर ट्रैफिक फ्लो पर असर डाले बिना काम कर सकते हैं।
वहीं इलाके के स्थानीय लोगों ने कहा कि हटाए गए स्टैंड की वजह से अक्सर लंबी ट्रैफिक लाइनें लग जाती थी खासकर सुबह और शाम के पीक आवर्स में। उन्होंने इस कदम का स्वागत किया और इसे इलाके में बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन की दिशा में एक कदम बताया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के दूसरे हिस्सों में भी भीड़ कम करने और आने-जाने वालों की आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए पार्किंग और स्टैंड की जगहों में और बदलाव किए जा रहे हैं।
Trending Videos
श्रीनगर। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर के राजबाग इलाके में एक टैक्सी स्टैंड हटा दिया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह इलाके में रोजाना ट्रैफिक जाम की एक बड़ी वजह थी। डीएसपी ट्रैफिक सिटी सुहेल रेशी ने कहा कि यह फैसला तब लिया गया जब यह जगह ट्रैफिक जाम की लगातार वजह के तौर पर पहचानी गई।
उन्होंने कहा कि यह जगह एक रुकावट बन गई थी और जाम की नियमित कारण बन गई थी। इसे बड़े सार्वजनिक हित में हटाना जरूरी था।'' उन्होंने कि शहर भर में ऐसी सभी ट्रैफिक रुकावटों को हटाने की कोशिश जारी रहेगी। डीएसपी ने कहा कि ट्रैफिक विभाग शहर भर में एक प्लान पर काम कर रहा है ताकि उन जाम वाली जगहों की पहचान करके उन्हें हटाया जा सके जो खासकर पीक आवर्स में गाड़ियों की आसान आवाजाही में रुकावट डालती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच टैक्सी यूनियन के प्रेसिडेंट ने साफ किया कि यह कार्रवाई राज बाग से टैक्सियों को हटाने के लिए नहीं है बल्कि यह सिर्फ एक ज़्यादा सही जगह पर उन्हें दूसरी जगह ले जाने के लिए है। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरी जगह दी गई है और यह सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह शिफ्टिंग है ताकि ट्रैफिक जाम न हो। उन्होंने आगे कहा कि नई जगह को आरएंडबी विभाग ने मंजूरी दी है जिससे टैक्सी ऑपरेटर ट्रैफिक फ्लो पर असर डाले बिना काम कर सकते हैं।
वहीं इलाके के स्थानीय लोगों ने कहा कि हटाए गए स्टैंड की वजह से अक्सर लंबी ट्रैफिक लाइनें लग जाती थी खासकर सुबह और शाम के पीक आवर्स में। उन्होंने इस कदम का स्वागत किया और इसे इलाके में बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन की दिशा में एक कदम बताया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के दूसरे हिस्सों में भी भीड़ कम करने और आने-जाने वालों की आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए पार्किंग और स्टैंड की जगहों में और बदलाव किए जा रहे हैं।