{"_id":"684707205ad8dcadf00e0baa","slug":"an-army-jawan-allegedly-shot-himself-with-his-service-rifle-in-gulmarg-2025-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar: गुलमर्ग में सेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर दी जान, संदेह के आधार पर जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar: गुलमर्ग में सेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर दी जान, संदेह के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो, श्रीनगर
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 09 Jun 2025 09:39 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के साथ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग में सेना के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जांच के बाद ही आत्महत्या के असल कारण सामने आएंगे।

Trending Videos
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजस्थान निवासी जवान लांस नायक बनवर लाल सरन गुलमर्ग में 9वीं राज राइफल कैंप में तैनात था। रविवार देर रात वह शिविर में था। इस दौरान उसने कथित तौर पर सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। पता चलते ही साथी जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बनवर लाल दम तोड़ चुके थे। शव को तंगमर्ग उप जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहां चिकित्सकीय कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस व सेना घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि सेना की ओर से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, सेना के अधिकारियों को भी मामले की आंतरिक जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। पता लगाया जा रहा कि जवान की ओर से इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे क्या कारण रहे हैं।