{"_id":"68f533382d52e668e0075097","slug":"kupwara-keran-village-roshni-project-srinagar-news-c-10-lko1027-742255-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: दिवाली पर जल, ईंधन व सौर ऊर्जा से रोशन हुआ केरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: दिवाली पर जल, ईंधन व सौर ऊर्जा से रोशन हुआ केरन
विज्ञापन

कुपवाड़ा के केरन गांव में रोशनी प्रोजेक्ट का शुभारंभ। स्रोत सेना
विज्ञापन
-प्रोजेक्ट रोशनी ने सीमावर्ती गांव में मुहैया कराईं आधारभूत सुविधाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
कुपवाड़ा। सीमावर्ती गांव केरन दिवाली पर रोशन हो उठा। प्रोजेक्ट रोशनी के तहत सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की संयुक्त पहल पर यह संभव हो सका। इसके तहत निवासियों को बिजली, ईंधन और जल उपलब्ध कराए जाते हैं।
प्रोजेक्ट रोशनी भारतीय सेना, राज्य सरकार और असीम फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास है। इसे लेकर रविवार को उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इसमें वीर नारी चिंता देवी उपस्थित थीं। प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत असीम फाउंडेशन की ओर से केरन के 107 घरों वाले नौ समूहों को सौर ऊर्जा का तोहफा मिला है। इससे उनके दो एलईडी बल्ब और दो पावर सॉकेट लगाए गए हैं। कड़ाके की सर्दियों के दौरान लोगों को राहत मिलेगी और बच्चे बाधा रहित होकर पढ़ाई कर सकेंगे।
इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत असीम फाउंडेशन की स्वच्छ ईंधन परियोजना के तहत 40 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्राप्त हुए। प्रत्येक परिवार को एक गैस सिलेंडर, डबल बर्नर वाला चूल्हा, रेग्युलेटर पाइप और लाइटर प्रदान किया गया। यह सब राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के सहयोग से हुआ। यह पहल स्वच्छ खाना पकाने की प्रथाओं को बढ़ावा देती है। जलाऊ लकड़ी पर निर्भरता है और पारंपरिक ईंधन से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करती है।
अब मिलेगा भरपूर पानी
जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल के क्षेत्र में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के साथ साझेदारी में 2,000 लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला एक जल निस्पंदन संयंत्र स्थापित किया गया है। इस परियोजना में 2,000 लीटर क्षमता वाले भंडारण टैंक, एक स्थिर जल आपूर्ति प्रणाली, निरंतर बिजली बैकअप और निस्पंदन अवसंरचना शामिल है जो स्थानीय आबादी के लिए सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करती है।
लगाई जा रहीं स्ट्रीट लाइटें
अटल ज्योति योजना ने मनोरम किशनगंगा नदी के किनारे 90 सौर ऊर्जा चालित स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से क्रियान्वित यह परियोजना रात के समय दृश्यता और सुरम्य केरन घाटी के सौंदर्य आकर्षण को बढ़ाती है जिससे इसकी पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलता है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कुपवाड़ा। सीमावर्ती गांव केरन दिवाली पर रोशन हो उठा। प्रोजेक्ट रोशनी के तहत सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की संयुक्त पहल पर यह संभव हो सका। इसके तहत निवासियों को बिजली, ईंधन और जल उपलब्ध कराए जाते हैं।
प्रोजेक्ट रोशनी भारतीय सेना, राज्य सरकार और असीम फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास है। इसे लेकर रविवार को उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इसमें वीर नारी चिंता देवी उपस्थित थीं। प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत असीम फाउंडेशन की ओर से केरन के 107 घरों वाले नौ समूहों को सौर ऊर्जा का तोहफा मिला है। इससे उनके दो एलईडी बल्ब और दो पावर सॉकेट लगाए गए हैं। कड़ाके की सर्दियों के दौरान लोगों को राहत मिलेगी और बच्चे बाधा रहित होकर पढ़ाई कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत असीम फाउंडेशन की स्वच्छ ईंधन परियोजना के तहत 40 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्राप्त हुए। प्रत्येक परिवार को एक गैस सिलेंडर, डबल बर्नर वाला चूल्हा, रेग्युलेटर पाइप और लाइटर प्रदान किया गया। यह सब राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के सहयोग से हुआ। यह पहल स्वच्छ खाना पकाने की प्रथाओं को बढ़ावा देती है। जलाऊ लकड़ी पर निर्भरता है और पारंपरिक ईंधन से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करती है।
अब मिलेगा भरपूर पानी
जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल के क्षेत्र में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के साथ साझेदारी में 2,000 लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला एक जल निस्पंदन संयंत्र स्थापित किया गया है। इस परियोजना में 2,000 लीटर क्षमता वाले भंडारण टैंक, एक स्थिर जल आपूर्ति प्रणाली, निरंतर बिजली बैकअप और निस्पंदन अवसंरचना शामिल है जो स्थानीय आबादी के लिए सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करती है।
लगाई जा रहीं स्ट्रीट लाइटें
अटल ज्योति योजना ने मनोरम किशनगंगा नदी के किनारे 90 सौर ऊर्जा चालित स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से क्रियान्वित यह परियोजना रात के समय दृश्यता और सुरम्य केरन घाटी के सौंदर्य आकर्षण को बढ़ाती है जिससे इसकी पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलता है।
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पूजा करते मंहत श्रीश्रीश्री राजेंद्र गिरी महाराज। संवाद