{"_id":"68f549a396fe421a1f0494d4","slug":"samba-news-diwali-news-samba-news-c-289-1-sba1002-109007-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: दिवाली पर आतिशबाजी का सामान बिकने से खिले दुकानदारों के चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: दिवाली पर आतिशबाजी का सामान बिकने से खिले दुकानदारों के चेहरे
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
विजयपुर। क्षेत्र में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी की खूब बिक्री हुई। इससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। त्योहार के आते ही दुकानदारों में उत्साह था और ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी।
बिक्री में वृद्धि से दुकानदारों को मुनाफा हुआ और पूरे शहर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें चकिया, सिरगेट, मुर्गा छाप, फुलझड़ी, राकेट, बुलेट बम की जमकर खरीदारी की। इससे दुकानदारों के चेहरे खिल गए। अबकी बार आतिशबाजी से दुकानदारों को मोटा मुनाफा होने का अनुमान है। दीपावली का त्योहार आतिशबाजी के लिए जाना जाता है। इसमें 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के राकेट, चकिया बिक रही रही है। जबकि फुलझड़ी के डिब्बे की कीमत 50 से 300 रुपये प्रति डिब्बा बिक रहा है। रविवार को शहर व आसपास के ग्रामीण अंचलों के व्यक्ति बड़ी संख्या में दुकानों पर पहुंचे और आतिशबाजी की खरीदारी की। संवाद

Trending Videos
बिक्री में वृद्धि से दुकानदारों को मुनाफा हुआ और पूरे शहर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें चकिया, सिरगेट, मुर्गा छाप, फुलझड़ी, राकेट, बुलेट बम की जमकर खरीदारी की। इससे दुकानदारों के चेहरे खिल गए। अबकी बार आतिशबाजी से दुकानदारों को मोटा मुनाफा होने का अनुमान है। दीपावली का त्योहार आतिशबाजी के लिए जाना जाता है। इसमें 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के राकेट, चकिया बिक रही रही है। जबकि फुलझड़ी के डिब्बे की कीमत 50 से 300 रुपये प्रति डिब्बा बिक रहा है। रविवार को शहर व आसपास के ग्रामीण अंचलों के व्यक्ति बड़ी संख्या में दुकानों पर पहुंचे और आतिशबाजी की खरीदारी की। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन