{"_id":"68f5496a222037de05036953","slug":"samba-news-accident-news-samba-news-c-289-1-sjam1009-109009-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: दीपावली मनाने की तैयारी कर रहा था परिवार, मनहूस घड़ी ने छीनीं खुशियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: दीपावली मनाने की तैयारी कर रहा था परिवार, मनहूस घड़ी ने छीनीं खुशियां
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन

, विजयपुर राहुल सिंह के परिजन अफसोस करते
विज्ञापन
सांबा। जिले के बदनाई (नड़) निवासी सुरेश के परिवार ने दिवाली मनाने की सभी तैयारियां कर ली थीं। उनके बेटी और दोनों बेटे खुश थे कि मिलकर दीये जलाएंगे।
घर के हर कोने को रोशन करेंगे, लेकिन धनतेरस की रात आई मनहूस घड़ी ने उनके घर का उजाला छीन लिया। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग ड्यूटी के दौरान उनके जवान बेटे राहुल को ट्रक ने कुचलकर मार डाला। पूरा गांव अब त्योहार नहीं, मातम मना रहा है।
विजयपुर में राया मोड़ रिंग रोड पर शनिवार की रात को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एसपीओ राहुल सिंह की ट्रक से कुचलने से हुई मौत ने लोगों को दहला दिया। पूरा गांव सदमे में है। स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। बहन बेसुध है। गांव के लोग और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं।
मृतक के पिता सुरेश सिंह दिहाड़ीदार हैं। उनके 25 वर्षीय बड़े बेटे राहुल की मौत उनके जीवन भर की खुशियां छीन ले गई। रविवार को दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन ने मांग की है कि मृतक के छोटे भाई को रोजगार दिया जाए।
विजयपुर थाना प्रभारी सुशील शर्मा ने बताया कि राया क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिस डीटीआई राकेश के अनुसार राहुल मेहनती कर्मी था। युवा कर्मी की मौत से विभाग भी सदमे में है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि कश्मीर की ओर जाने वाले ट्रक चालक मार्ग पर जाम लगा देते हैं जिन्हें नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिन व रात जुटे रहते हैं। मार्ग पर ड्यूटी देते समय राहुल की मौत का उन्हें काफी दुख पहुंचा है।

Trending Videos
घर के हर कोने को रोशन करेंगे, लेकिन धनतेरस की रात आई मनहूस घड़ी ने उनके घर का उजाला छीन लिया। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग ड्यूटी के दौरान उनके जवान बेटे राहुल को ट्रक ने कुचलकर मार डाला। पूरा गांव अब त्योहार नहीं, मातम मना रहा है।
विजयपुर में राया मोड़ रिंग रोड पर शनिवार की रात को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एसपीओ राहुल सिंह की ट्रक से कुचलने से हुई मौत ने लोगों को दहला दिया। पूरा गांव सदमे में है। स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। बहन बेसुध है। गांव के लोग और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पिता सुरेश सिंह दिहाड़ीदार हैं। उनके 25 वर्षीय बड़े बेटे राहुल की मौत उनके जीवन भर की खुशियां छीन ले गई। रविवार को दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन ने मांग की है कि मृतक के छोटे भाई को रोजगार दिया जाए।
विजयपुर थाना प्रभारी सुशील शर्मा ने बताया कि राया क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिस डीटीआई राकेश के अनुसार राहुल मेहनती कर्मी था। युवा कर्मी की मौत से विभाग भी सदमे में है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि कश्मीर की ओर जाने वाले ट्रक चालक मार्ग पर जाम लगा देते हैं जिन्हें नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिन व रात जुटे रहते हैं। मार्ग पर ड्यूटी देते समय राहुल की मौत का उन्हें काफी दुख पहुंचा है।