{"_id":"68f5497857657d2df0081db8","slug":"akhnoor-news-brahman-sabha-news-akhnoor-news-c-268-1-akb1001-101491-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: ब्राह्मण सभा अखनूर की नई कार्यकारिणी गठित, सुदेश मगोत्रा प्रधान व विनय सपोलिया उपप्रधान घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: ब्राह्मण सभा अखनूर की नई कार्यकारिणी गठित, सुदेश मगोत्रा प्रधान व विनय सपोलिया उपप्रधान घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
विधायक मोहन लाल ने अपने सीडीएफ से घोषित किए 10 लाख रुपये
अखनूर। ब्राह्मण सभा अखनूर ने रविवार को भगवान परशुराम मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सभा के नवगठित प्रधान सुदेश मगोत्रा ने की जबकि विधायक अखनूर मोहन लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत रमेश्वर दास जी महाराज और डीडीसी सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विधायक ने ब्राह्मण सभा की मांग पर परशुराम मंदिर स्थित कम्युनिटी हॉल के विकास के लिए अपने सीडीएफ फंड से 10 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस घोषणा पर ब्राह्मण सभा परिवार ने उनका आभार जताया।
इस अवसर पर सभा की नई कार्यकारिणी की भी औपचारिक घोषणा की गई। इसमें सुदेश मगोत्रा को सभा का प्रधान नियुक्त किया गया जबकि रमन मिश्रा और शाम बराल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। विनय सपोलिया को उपाध्यक्ष, तारा मनी को महामंत्री और बिशन शर्मा और प्रतीक मेहता को सचिव मनोनीत किया गया। तरसेम शर्मा और कुलदीप शर्मा को स्टोर इंचार्ज जबकि प्रेम सागर और अरविंद शर्मा को कैशियर का दायित्व सौंपा गया। प्रधान सुदेश मगोत्रा ने कहा कि विधायक सदैव समाज एवं क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं। आने वाले समय में सभा गांव-गांव जाकर संगठन का विस्तार करेगी और ब्राह्मण समाज से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएगी।
उपाध्यक्ष विनय सपोलिया ने बताया कि नई टीम ब्राह्मण छात्रों के लिए परशुराम मंदिर परिसर में हॉस्टल सुविधा उपलब्ध करवाने, ज्योतिष शिक्षा प्रारंभ करने तथा जरूरतमंद परिवारों और गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग देगी। साथ ही मंदिरों के संरक्षण और पुनरुद्धार हेतु भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हरी मंदिर शिव घाट टीम, महाबली दंगल कमेटी अखनूर, राम लीला क्लब, मीडिया प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अशोक शास्त्री, पूर्व सरपंच अश्वनी बराल, थोड़ू राम शर्मा, केडी शर्मा, बब्बू मल्होत्रा, बल्लू टकाइया, दयाल खजुरिया, सुभाष शास्त्री, अनू गुप्ता, कुलदीप शर्मा, विपिन गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, रोशन बराल, सुरेश शर्मा और अनिल शर्मा मौजूद रहे।

Trending Videos
अखनूर। ब्राह्मण सभा अखनूर ने रविवार को भगवान परशुराम मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सभा के नवगठित प्रधान सुदेश मगोत्रा ने की जबकि विधायक अखनूर मोहन लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत रमेश्वर दास जी महाराज और डीडीसी सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विधायक ने ब्राह्मण सभा की मांग पर परशुराम मंदिर स्थित कम्युनिटी हॉल के विकास के लिए अपने सीडीएफ फंड से 10 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस घोषणा पर ब्राह्मण सभा परिवार ने उनका आभार जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर सभा की नई कार्यकारिणी की भी औपचारिक घोषणा की गई। इसमें सुदेश मगोत्रा को सभा का प्रधान नियुक्त किया गया जबकि रमन मिश्रा और शाम बराल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। विनय सपोलिया को उपाध्यक्ष, तारा मनी को महामंत्री और बिशन शर्मा और प्रतीक मेहता को सचिव मनोनीत किया गया। तरसेम शर्मा और कुलदीप शर्मा को स्टोर इंचार्ज जबकि प्रेम सागर और अरविंद शर्मा को कैशियर का दायित्व सौंपा गया। प्रधान सुदेश मगोत्रा ने कहा कि विधायक सदैव समाज एवं क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं। आने वाले समय में सभा गांव-गांव जाकर संगठन का विस्तार करेगी और ब्राह्मण समाज से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएगी।
उपाध्यक्ष विनय सपोलिया ने बताया कि नई टीम ब्राह्मण छात्रों के लिए परशुराम मंदिर परिसर में हॉस्टल सुविधा उपलब्ध करवाने, ज्योतिष शिक्षा प्रारंभ करने तथा जरूरतमंद परिवारों और गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग देगी। साथ ही मंदिरों के संरक्षण और पुनरुद्धार हेतु भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हरी मंदिर शिव घाट टीम, महाबली दंगल कमेटी अखनूर, राम लीला क्लब, मीडिया प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अशोक शास्त्री, पूर्व सरपंच अश्वनी बराल, थोड़ू राम शर्मा, केडी शर्मा, बब्बू मल्होत्रा, बल्लू टकाइया, दयाल खजुरिया, सुभाष शास्त्री, अनू गुप्ता, कुलदीप शर्मा, विपिन गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, रोशन बराल, सुरेश शर्मा और अनिल शर्मा मौजूद रहे।