बडगाम उपचुनाव: 'अब्दुल्ला परिवार ने दिया धोखा', भाजपा नेता सुनील शर्मा बोले; NC से आगा महमूद का नामांकन
बडगाम विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के दौरान भाजपा नेता सुनील शर्मा ने एनसी और अब्दुल्ला परिवार पर कश्मीर को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मोदी की कल्याणकारी नीतियों का जिक्र कर जीत का दावा किया। वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला ने एनसी उम्मीदवार आगा महमूद के नामांकन पर समर्थन जताते हुए कहा कि संगठन उनके पीछे खड़ा है और भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

विस्तार
जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामांकन के साथ जोरदार चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए और जीत का दावा कर रहे हैं।

भाजपा के बडगाम उम्मीदवार के नामांकन दाखिल के दौरान जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा बडगाम उपचुनाव में पूरी ताकत से लड़ रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और अब्दुल्ला परिवार ने कश्मीर को धोखा दिया और खून से लाल किया। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब-कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारेंगे और निश्चित रूप से जीतेंगे। अब कश्मीर में भाई-भतीजावाद के खिलाफ युद्ध होगा। कश्मीर के लोग अब्दुल्ला परिवार की गुलामी को और बर्दाश्त नहीं करेंगे।
#WATCH | Budgam | J&K CM Omar Abdullah says, "From the National Conference, Agha Mehmood filed his nomination papers for the Budgam by-election today. The entire organisation stands behind Agha Mehmood. From today, we will present our message to the people of Budgam and hope that… pic.twitter.com/QsYCaqEcEU
— ANI (@ANI) October 20, 2025
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस से आगा महमूद ने आज बडगाम उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूरी संगठन आगा महमूद के पीछे खड़ा है। आज से हम बडगाम के लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे और उम्मीद करते हैं कि जब नतीजे घोषित होंगे, तो आगा महमूद भारी बहुमत से बडगाम के लोगों का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रतिनिधित्व सफलतापूर्वक करेंगे। हम दूसरों का इंतजार कर रहे थे। हमें कोई जल्दबाजी नहीं थी। लगभग सभी अन्य पार्टियों के उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन दाखिल करने आए। लेकिन हर कोई एक-दूसरे का इंतजार कर रहा था। यह हमारी रणनीति का हिस्सा था।
पीडीपी नेता वहीद उर रहमान परा ने बडगाम उपचुनाव को केंद्र सरकार के पांच अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ एक बड़ा संदेश भेजने का मौका बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में, पांच अगस्त 2019 के फैसले से जुड़े उन्मूलन और राजनीतिक अधिकारों के निर्णयों को सामान्य बना दिया गया है। बडगाम के लोगों के लिए यह मौका है कि वे पूरे कश्मीर को संदेश दें कि वादे करने वाली पार्टियों, घोषणा-पत्र जारी करने वाली पार्टियों के खिलाफ फैसला लिया जाएगा, जो फिर उन्हें लागू नहीं करतीं। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के पूरे विमर्श के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम पांच अगस्त को सामान्य बनाने की अनुमति नहीं देंगे। दूसरी ओर, बडगाम के लोगों की शिकायतों को हल करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने वाले व्यक्ति की जरूरत है। वह व्यक्ति आगा मुन्ताजिर हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि उनका समर्थन करें।
#WATCH | Nagrota, J&K | National Conference candidate for the by-election to the Nagrota Assembly constituency, Shamim Begum says, "I thank the top leadership of the party for bestowing their trust on me...I will try my best to resolve the issues of the public..." pic.twitter.com/dbJTbnSy5Y
— ANI (@ANI) October 20, 2025
दूसरी ओर नागरोटा उपचुनाव के लिए एनसी की उम्मीदवार शमीम बेगम ने पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं जनता की समस्याओं को हल करने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करूंगी।
#WATCH | Nagrota, J&K | J&K Deputy CM Surinder Kumar Choudhary says, "...JKNC has bestowed their trust on Shamim Begum for the by-election to the Nagrota Assembly constituency...We will surely win the elections as the people of J&K have faith in the JKNC...By reviving the Darbar… pic.twitter.com/vGBSQidmMo
— ANI (@ANI) October 20, 2025
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि जेकेएनसी ने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शमीम बेगम पर अपना भरोसा जताया है। हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे। क्योंकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को जेकेएनसी पर भरोसा है। दरबार मूव को पुनर्जीवित करके, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित किया है।