सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Budgam by-election BJP leader Sunil Sharma attack Abdullah family & NC candidate Agha Mahmood file nomination

बडगाम उपचुनाव: 'अब्दुल्ला परिवार ने दिया धोखा', भाजपा नेता सुनील शर्मा बोले; NC से आगा महमूद का नामांकन

एएनआई, जम्मू Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 20 Oct 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार

बडगाम विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के दौरान भाजपा नेता सुनील शर्मा ने एनसी और अब्दुल्ला परिवार पर कश्मीर को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मोदी की कल्याणकारी नीतियों का जिक्र कर जीत का दावा किया। वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला ने एनसी उम्मीदवार आगा महमूद के नामांकन पर समर्थन जताते हुए कहा कि संगठन उनके पीछे खड़ा है और भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

Budgam by-election BJP leader Sunil Sharma attack Abdullah family & NC candidate Agha Mahmood file nomination
जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामांकन के साथ जोरदार चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए और जीत का दावा कर रहे हैं।

Trending Videos


भाजपा के बडगाम उम्मीदवार के नामांकन दाखिल के दौरान जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा बडगाम उपचुनाव में पूरी ताकत से लड़ रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और अब्दुल्ला परिवार ने कश्मीर को धोखा दिया और खून से लाल किया। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब-कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारेंगे और निश्चित रूप से जीतेंगे। अब कश्मीर में भाई-भतीजावाद के खिलाफ युद्ध होगा। कश्मीर के लोग अब्दुल्ला परिवार की गुलामी को और बर्दाश्त नहीं करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस से आगा महमूद ने आज बडगाम उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूरी संगठन आगा महमूद के पीछे खड़ा है। आज से हम बडगाम के लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे और उम्मीद करते हैं कि जब नतीजे घोषित होंगे, तो आगा महमूद भारी बहुमत से बडगाम के लोगों का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रतिनिधित्व सफलतापूर्वक करेंगे। हम दूसरों का इंतजार कर रहे थे। हमें कोई जल्दबाजी नहीं थी। लगभग सभी अन्य पार्टियों के उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन दाखिल करने आए। लेकिन हर कोई एक-दूसरे का इंतजार कर रहा था। यह हमारी रणनीति का हिस्सा था।

पीडीपी नेता वहीद उर रहमान परा ने बडगाम उपचुनाव को केंद्र सरकार के पांच अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ एक बड़ा संदेश भेजने का मौका बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में, पांच अगस्त 2019 के फैसले से जुड़े उन्मूलन और राजनीतिक अधिकारों के निर्णयों को सामान्य बना दिया गया है। बडगाम के लोगों के लिए यह मौका है कि वे पूरे कश्मीर को संदेश दें कि वादे करने वाली पार्टियों, घोषणा-पत्र जारी करने वाली पार्टियों के खिलाफ फैसला लिया जाएगा, जो फिर उन्हें लागू नहीं करतीं। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के पूरे विमर्श के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम पांच अगस्त को सामान्य बनाने की अनुमति नहीं देंगे। दूसरी ओर, बडगाम के लोगों की शिकायतों को हल करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने वाले व्यक्ति की जरूरत है। वह व्यक्ति आगा मुन्ताजिर हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि उनका समर्थन करें।



दूसरी ओर नागरोटा उपचुनाव के लिए एनसी की उम्मीदवार शमीम बेगम ने पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं जनता की समस्याओं को हल करने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करूंगी। 



जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि जेकेएनसी ने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शमीम बेगम पर अपना भरोसा जताया है। हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे। क्योंकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को जेकेएनसी पर भरोसा है। दरबार मूव को पुनर्जीवित करके, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed