{"_id":"68f5499bbda7e63bbe006346","slug":"arnia-news-sports-news-rspura-news-c-274-1-rsp1001-102443-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शॉटपुट और दौड़ के मुकाबले करवाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शॉटपुट और दौड़ के मुकाबले करवाए
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन

खिलाड़ियों को सम्मानित करते सुनील दत्त शास्त्री स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
अरनिया में चल रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन
अरनिया। अरनिया में करवाई जा रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शॉटपुट के साथ-साथ दौड़ मुकाबले करवाए गए जिसमें खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए और इसके बाद फाइनल मुकाबला आल्हा वॉलीबॉल क्लब और पिंडी वॉलीबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें आल्हा वॉलीबॉल क्लब ने जीत हासिल कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा किया। इस अवसर पर सीमा जनकल्याण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक नीम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील दत्त शास्त्री, मार्ग संस्था के प्रधान चंद्र भूषण, जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था के प्रधान गारा राम मोटन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सीमा कल्याण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक नीम सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर मार्ग संस्था के प्रधान चंद्रभूषण ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से मेरा युवा भारत जम्मू के सहयोग के साथ अरनिया क्षेत्र में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इसमें ब्लॉक अरनिया, सुचेतगढ़ और बिश्नाह ब्लॉक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चंद्रभूषण ने बताया कि दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल के साथ-साथ बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शॉटपुट और दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।

Trending Videos
अरनिया। अरनिया में करवाई जा रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शॉटपुट के साथ-साथ दौड़ मुकाबले करवाए गए जिसमें खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए और इसके बाद फाइनल मुकाबला आल्हा वॉलीबॉल क्लब और पिंडी वॉलीबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें आल्हा वॉलीबॉल क्लब ने जीत हासिल कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा किया। इस अवसर पर सीमा जनकल्याण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक नीम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील दत्त शास्त्री, मार्ग संस्था के प्रधान चंद्र भूषण, जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था के प्रधान गारा राम मोटन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय सीमा कल्याण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक नीम सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर मार्ग संस्था के प्रधान चंद्रभूषण ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से मेरा युवा भारत जम्मू के सहयोग के साथ अरनिया क्षेत्र में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इसमें ब्लॉक अरनिया, सुचेतगढ़ और बिश्नाह ब्लॉक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चंद्रभूषण ने बताया कि दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल के साथ-साथ बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शॉटपुट और दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।