{"_id":"68f533aacccd3f8fa20ec2f7","slug":"srinagar-lal-chowk-ghanta-ghar-tulip-exhibition-srinagar-news-c-10-lko1027-742258-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: लाल चौक पर आई बहार, दिनभर चला सेल्फी और फोटो लेने का दौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: लाल चौक पर आई बहार, दिनभर चला सेल्फी और फोटो लेने का दौर
विज्ञापन

श्रीनगर के लाल चौक के घंटा घर पर लगी गुल दाउदी की प्रदर्शनी में फोटो खींचते लोग। अमर उजाला
विज्ञापन
- उद्घाटन के बाद गुलदाउदी की 30 से अधिक किस्मों को देखने उमड़ रहे लोग
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। सर्दी के मौसम में भी लाल चौक के घंटाघर पर बहार छाई हुई है। शनिवार को घंटाघर पर गुलदाउदी शो का उद्घाटन किया गया था। रविवार को यहां लोगों विशेषकर युवाओं की काफी संख्या देखी गई। पूरे दिन सेल्फी और फोटो खिंचाने का दौर चलता रहा।
सर्दियों की शुरुआत में ही गुल-ए-दाऊद (गुलदाउदी) पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण बनता जा रहा है। 20 नवंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का शनिवार को कश्मीर के मंडलायुक्त अंशुल गर्ग ने शुभारंभ किया था। उन्होंने पर्यटकों, स्थानीय लोगों और छात्रों को यहां आने और इस शो का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया था। यह पहल स्कॉस्ट की ओर से की गई है। स्कॉस्ट के प्रोफेसर नजीर अहमद ने बताया कि कटे हुए फूल एक बड़ा उद्योग है और प्रगतिशील किसानों के लिए आय सृजन का एक अवसर है।
20 वर्षों से कश्मीर ट्यूलिप के मौसम के लिए प्रसिद्ध है। पतझड़ का मौसम कश्मीर में वसंत, ग्रीष्म और शीत ऋतु के समान ही रंगीन और प्रसिद्ध है। गुलदाउदी शो कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए एक और आकर्षण का केंद्र होगा।
रविवार को यहां पहुंचे राजबाग निवासी शोएब ने बताया कि लाल चौक तो अकसर आना होता है लेकिन अब यहां की खूबसूरती और बढ़ गई है। इसे देख खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाया। घंटा घर के सामने ही अपनी सहेली से फोटो खिंचा रही युवती ने नाम तो नहीं बताया लेकिन कहा कि यहां फूल देखने आए थे। स्कॉस्ट ने शानदार काम किया है। इतनी खूबसूरत जगह कौन फोटो खिंचाना नहीं चाहेगा।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। सर्दी के मौसम में भी लाल चौक के घंटाघर पर बहार छाई हुई है। शनिवार को घंटाघर पर गुलदाउदी शो का उद्घाटन किया गया था। रविवार को यहां लोगों विशेषकर युवाओं की काफी संख्या देखी गई। पूरे दिन सेल्फी और फोटो खिंचाने का दौर चलता रहा।
सर्दियों की शुरुआत में ही गुल-ए-दाऊद (गुलदाउदी) पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण बनता जा रहा है। 20 नवंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का शनिवार को कश्मीर के मंडलायुक्त अंशुल गर्ग ने शुभारंभ किया था। उन्होंने पर्यटकों, स्थानीय लोगों और छात्रों को यहां आने और इस शो का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया था। यह पहल स्कॉस्ट की ओर से की गई है। स्कॉस्ट के प्रोफेसर नजीर अहमद ने बताया कि कटे हुए फूल एक बड़ा उद्योग है और प्रगतिशील किसानों के लिए आय सृजन का एक अवसर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 वर्षों से कश्मीर ट्यूलिप के मौसम के लिए प्रसिद्ध है। पतझड़ का मौसम कश्मीर में वसंत, ग्रीष्म और शीत ऋतु के समान ही रंगीन और प्रसिद्ध है। गुलदाउदी शो कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए एक और आकर्षण का केंद्र होगा।
रविवार को यहां पहुंचे राजबाग निवासी शोएब ने बताया कि लाल चौक तो अकसर आना होता है लेकिन अब यहां की खूबसूरती और बढ़ गई है। इसे देख खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाया। घंटा घर के सामने ही अपनी सहेली से फोटो खिंचा रही युवती ने नाम तो नहीं बताया लेकिन कहा कि यहां फूल देखने आए थे। स्कॉस्ट ने शानदार काम किया है। इतनी खूबसूरत जगह कौन फोटो खिंचाना नहीं चाहेगा।