सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Any issue can be resolved only through talks Ladakh LG to agitating groups Leh

Leh Violence: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर बवाल, लद्दाख में तनाव बरकरार, एलजी बोले- संवाद से ही समाधान संभव

अमर उजाला नेटवर्क, लेह Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 01 Oct 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के मुद्दों का समाधान केवल बातचीत से ही संभव है और लेह एपेक्स बॉडी और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस को वार्ता में शामिल होना चाहिए। उन्होंने सोनम वांगचुक पर एनएसए लगाने को केंद्र का मामला बताया और कहा कि हिंसा की जांच जल्द शुरू होगी।

Any issue can be resolved only through talks Ladakh LG to agitating groups Leh
लेह में कर्फ्यू जारी - फोटो : एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लद्दाख के उपराज्यपाल कवींदर गुप्ता ने लेह एपेक्स बॉडी और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस से अपील की है कि वे केंद्र सरकार के साथ होने वाली वार्ता से पीछे न हटें और बातचीत के जरिए समाधान का रास्ता अपनाएं। क्योंकि कोई भी मुद्दा बातचीत से ही हल हो सकता है।

Trending Videos


उपराज्यपाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे लद्दाख की स्थिति को लेकर वातावरण बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा उन्होंने किसानों के आंदोलन और अन्य विरोध प्रदर्शनों के दौरान किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


24 सितंबर की हिंसा पर जांच की मांग
लेह एपेक्स बॉडी और केडीए की मांग है कि 24 सितंबर को हुई हिंसा की न्यायिक जांच हो और गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा किया जाए, जिनमें पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक भी शामिल हैं। वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पर उपराज्यपाल ने कहा कि एक मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और यह जल्द शुरू होगी।

Any issue can be resolved only through talks Ladakh LG to agitating groups Leh
लेह में कर्फ्यू जारी - फोटो : एजेंसी

लेह में कर्फ्यू में ढील, लेकिन इंटरनेट अब भी बंद
एक हफ्ते के कर्फ्यू के बाद लेह में मंगलवार से हालात कुछ सामान्य हुए हैं। प्रशासन ने पहले 7 घंटे के लिए और बुधवार को उसे बढ़ाकर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें और व्यापारिक गतिविधियां चलाने की अनुमति दी है। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट सेवा अब भी बंद है और पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक बनी हुई है।

6 अक्तूबर की वार्ता टली
6 अक्तूबर को केंद्र सरकार और लद्दाख प्रतिनिधियों के बीच होने वाली बातचीत अब टल गई है क्योंकि लेह एपेक्स बॉडी और केडीए ने वार्ता में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। उनका कहना है कि जब तक हालात अनुकूल नहीं होते, तब तक वे बातचीत में शामिल नहीं होंगे।

हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, प्रशासन नहीं चाहता था ऐसा हो
कवींदर गुप्ता ने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण और त्रासद बताया और कहा कि प्रशासन नहीं चाहता था कि ऐसा हो। उन्होंने कहा कि जांच में यह सामने आएगा कि हिंसा किस कारण हुई। प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए थे ताकि हालात काबू में रह सकें। स्कूल और कॉलेज भी एहतियात के तौर पर बंद किए गए थे।

Any issue can be resolved only through talks Ladakh LG to agitating groups Leh
लेह में कर्फ्यू जारी - फोटो : एजेंसी

एनएसए पर बोले -यह केंद्र सरकार का मामला
सोनम वांगचुक पर एनएसए लगाने के मामले में उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है और गृह मंत्रालय ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह एक केस के रूप में दर्ज हैं। मैं स्थानीय मुद्दों को देख रहा हूं, एनएसए से संबंधित फैसले केंद्र लेता है।

राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी द्वारा लद्दाख की स्थिति पर की गई टिप्पणी को लेकर उपराज्यपाल ने कहा, पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी क्या कह रहे हैं। वे लोगों को भड़काने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें पहले खुद पर ध्यान देना चाहिए।

Any issue can be resolved only through talks Ladakh LG to agitating groups Leh
लेह में कर्फ्यू जारी - फोटो : एजेंसी

जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद
एलजी ने कहा कि हालात अब काफी हद तक सामान्य हो चुके हैं और प्रशासन कोशिश कर रहा है कि आम लोगों को कोई दिक्कत न हो। हमारी कोशिश है कि जीवन फिर से सामान्य हो जाए, और मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed