J&K: एलजी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, कहा-कश्मीरी पंडितों के बिना अधूरी है घाटी की सियासत, सौंपा वापसी का प्रस्ताव
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर कश्मीरी पंडितों की वापसी व पुनर्वास को लेकर औपचारिक प्रस्ताव सौंपा।

विस्तार
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास को लेकर एक औपचारिक प्रस्ताव सौंपा।

बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को बताया कि, हमने उपराज्यपाल से मुलाकात कर एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी की मांग को दोहराया। हमारा मानना है कि कोई भी राजनीतिक प्रक्रिया सफल नहीं हो सकती, जब तक कि कश्मीरी पंडितों की भागीदारी नहीं होती।
उन्होने यह भी कहा कि इस विषय पर बनाया गया दस्तावेज उपराज्यपाल को भेजा गया है, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री और सीएम उमर अब्दुल्ला को भी भेजा जाएगा।
#WATCH | Srinagar, J&K | ...PDP chief Mehbooba Mufti says, "We have made the issue of return of Kashmiri Pandits to the Valley a part of PDP's agenda...There is a huge allegation against us that we could not save Kashmiri Pandits who lived here..." pic.twitter.com/mpfRB4Y4UL
— ANI (@ANI) June 2, 2025
पीएम पैकेज कर्मचारियों की स्थिति पर चिंता
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज में काम करने वाले कई कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को बहुत जटिल तबादला प्रक्रिया से परेशानी है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे ऐसे स्थानों पर काम न करें जहां वे असुरक्षित महसूस करते हैं।
राजनीतिक आरक्षण की मांग
कश्मीरी पंडितों की वापसी एक दिन में संभव नहीं है, लेकिन सरकार को उनके लिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु आरक्षण देना चाहिए।
अमरनाथ यात्रा और मेल-मिलाप की पहल
उनका कहना था कि अमरनाथ यात्रा पर भी चर्चा हुई थी और उपराज्यपाल को बताया गया कि कश्मीरी लोग इस यात्रा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और इसमें सक्रिय भागीदारी करना चाहते हैं।
कैदियों की रिहाई की अपील
ईद-उल-अजहा को ध्यान में रखते हुए महबूबा ने उपराज्यपाल से अपील की कि जिन कैदियों पर गंभीर आरोप नहीं हैं, उन्हें रिहा किया जाए और जो कैदी बाहर के जेलों में बंद हैं, उन्हें कश्मीर स्थानांतरित किया जाए ताकि वे त्योहार अपने परिवारों के साथ मना सकें।
मेला खीर भवानी में स्वागत का ऐलान
महबूबा मुफ्ती ने यह भी ऐलान किया कि वह खीर भवानी मेले में कश्मीरी पंडितों का स्वागत करने स्वयं जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहल राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर मेल-मिलाप का प्रतीक होगी।
यह खबर भी पढ़ें: Border Live: डर-चिंता छोड़ लौटने लगे हैं प्रवासी, जंग के जख्मों को भूल सीमावर्ती गांव के खेतों में लौटी जिंदगी
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.