{"_id":"67826b512b51c21b6303bbe9","slug":"j-k-terrorist-three-helpers-of-terrorists-arrested-from-baramulla-ak-47-and-other-weapons-recovered-2025-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Terrorist: आतंकियों के तीन मददगार बारामुला से गिरफ्तार, AK-47 और अन्य हथियार बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir Terrorist: आतंकियों के तीन मददगार बारामुला से गिरफ्तार, AK-47 और अन्य हथियार बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 11 Jan 2025 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार
बारामुला में सुरक्षा बलों ने पट्टन हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, उनके पास से AK-47, पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए गए।

Press Conference Sp Operation Baramulla Firoz Yahya
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी तीन आतंकवादी हाल ही में एक सेना के शिविर पर हमले में शामिल थे। इस हमले के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और जांच शुरू की थी। जांच के दौरान तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक आतंकवादी पहले भी गिरफ्तार हो चुका था और हाल ही में रिहा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि इन आतंकवादियों के पास से एक AK-47 राइफल, एक मैगजीन, 13 राउंड, एक पिस्टल, पिस्टल के राउंड, पिस्टल का मैगजीन और एक वाहन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि आगे की जांच के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।ऑपरेशन के दौरान एक हैंड ग्रेनेड 1 AK सीरीज राइफल, 1 पिस्टल और 250 लाइव AK राउंड और 21 लाइव पिस्टल राउंड भी बरामद किए।

Trending Videos
पुलिस ने बताया कि इन आतंकवादियों के पास से एक AK-47 राइफल, एक मैगजीन, 13 राउंड, एक पिस्टल, पिस्टल के राउंड, पिस्टल का मैगजीन और एक वाहन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि आगे की जांच के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।ऑपरेशन के दौरान एक हैंड ग्रेनेड 1 AK सीरीज राइफल, 1 पिस्टल और 250 लाइव AK राउंड और 21 लाइव पिस्टल राउंड भी बरामद किए।
विज्ञापन
विज्ञापन