{"_id":"67398cdcc6af677ad304e413","slug":"j-k-weather-kashmir-snowflow-up-to-5-inches-of-snowfall-in-gulmarg-and-sonmarg-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K Weather: बर्फ की चादर में लिपटा कश्मीर, गुलमर्ग और सोनमर्ग में 5 इंच तक बर्फबारी, कोहरे के आगोश में जम्मू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K Weather: बर्फ की चादर में लिपटा कश्मीर, गुलमर्ग और सोनमर्ग में 5 इंच तक बर्फबारी, कोहरे के आगोश में जम्मू
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 17 Nov 2024 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार
कश्मीर के पहाड़ों और सीमावर्ती इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसमें गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज घाटी शामिल हैं। जम्मू के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है।

बर्फबारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर के पहाड़ों और सीमावर्ती इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। इनमें गुरेज घाटी, मचेल घाटी, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं। जम्मू के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है। गुलमर्ग में 2-3 इंच तक जबकि कोंगडोरी और अपरवाथ में लगभग 5-6 इंच बर्फबारी हुई। कश्मीर में हल्की बारिश भी हुई।गुरेज में सलाह दी गई है कि गुरेज की यात्रा करने से बचें, क्योंकि राजदान टॉप पर सड़कें बर्फ से पटी हैं और फिसलन बढ़ी है।

Trending Videos
यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले सड़क की स्थिति की जांच करने का आग्रह किया। हिमस्खलन की आशंका वाले इलाकों से बचने और पर्यटन स्थलों पर जाने से पहले स्थानीय अधिकारियों से सलाह लेने की अपील की है। मौसम विभाग ने यह भी सलाह दी है कि पर्यटक, ट्रेकर्स और यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की जांच कर लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
23 नवंबर तक मौसम ठंडा पर शुष्क रहेगाकश्मीर मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि 23 नवंबर तक मौसम ठंडा लेकिन शुष्क रहेगा। साधना टॉप के साथ-साथ करनाह-कुपवाड़ा और राजदान टॉप इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सीमा सड़क संगठन ने वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।
वहीं जम्मू संभाग के राजोरी, पुंछ, उधमपुर, सांबा, कठुआ जिलों में भी अब ठंड बढ़ गई है। सांबा, कठुआ और जम्मू के मैदानी एवं सीमांत इलाकाें में घना कोहरा पड़ रहा है।ट्रेनों पर असर नहीं कोहरा पड़ने के बावजूद ट्रेनों पर फिलहाल इसका असर नहीं है। जम्मू से देशभर के लिए चलने वाली ट्रेनें अपने समय पर गईं और आईं। हवाई उड़ानों पर भी कोई खास असर नहीं पड़ा है।