{"_id":"68ab0e6ab41df4ac8e02dc24","slug":"jammu-kashmir-terrorist-conspiracy-failed-in-kupwara-security-forces-recovered-a-cache-of-weapons-including-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने AK-47 सहित हथियारों का जखीरा किया बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने AK-47 सहित हथियारों का जखीरा किया बरामद
अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 24 Aug 2025 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम स्थित दरिबल मरहमा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। संभावित आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम क्षेत्र के दरिबल मरहमा इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त सुरक्षाबलों की एक टीम ने तलाशी अभियान के दौरान यहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, इस अभियान को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें छिपाए गए हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरामद हथियारों में एक एके-47 राइफल, कुछ पिस्तौल, मैगजीन और बड़ी मात्रा में कारतूस शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इनका इस्तेमाल किसी आतंकी वारदात के लिए किया जाना था। फिलहाल, इलाके को घेरकर तलाशी अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है।