{"_id":"69649ab75c88ab3fb80bbeb4","slug":"kashmir-received-some-respite-from-intense-cold-wave-conditions-as-minimum-temperatures-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटी में चिल्ले कलां का असर: कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, डल झील जमी, बर्फबारी की संभावना बनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटी में चिल्ले कलां का असर: कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, डल झील जमी, बर्फबारी की संभावना बनी
अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार
कश्मीर में शीत लहर के बीच रात का तापमान थोड़ी बढ़ोतरी के बावजूद शून्य से नीचे ही बना रहा, जिससे डल झील और अन्य जलाशय जम गए।
शोपियां में जलस्रोत जमने लगे हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ पशु-पक्षियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर में भीषण शीत लहर के बीच सोमवार को रात का तापमान कुछ बढ़ा, हालांकि अभी भी शून्य से नीचे ही है। अधिकारियों ने बताया कि तापमान में मामूली बढ़ोतरी से लोगों को कुछ राहत मिली है।
Trending Videos
श्रीनगर में रविवार रात का न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिन रात के माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा अधिक है। घाटी के कई जलाशयों और डल झील के कुछ हिस्सों में अब भी पानी जम गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सीजन की सबसे ठंडी रात गुरुवार को रही, जब श्रीनगर में तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में न्यूनतम तापमान माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलगाम और गुलमर्ग जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में भी तापमान माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कश्मीर इस समय ‘चिल्ले कलां’ की चरम ठंड की समय में है, जो 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान रात का तापमान अक्सर शून्य से कई डिग्री नीचे गिरता है और बर्फबारी की संभावना अधिक रहती है। मौसम विभाग ने कहा है कि 21 जनवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क लेकिन बादलों वाला रहेगा।