{"_id":"6964986364f265c8540e9715","slug":"omar-interacts-with-students-of-india-trek-initiative-srinagar-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: भारत की विविधता को समझने पहुंचे विदेशी छात्र, श्रीनगर में इंडिया ट्रेक छात्रों से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: भारत की विविधता को समझने पहुंचे विदेशी छात्र, श्रीनगर में इंडिया ट्रेक छात्रों से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला
अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में इंडिया ट्रेक पहल के तहत हार्वर्ड, एमआईटी सहित शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों से बातचीत की।
इंडिया ट्रेक के छात्रों से सीएम उमर अब्दुल्ला ने की बातचीत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में द इंडिया ट्रेक पहल के तहत आए छात्रों से बातचीत की। इस पहल में हार्वर्ड, एमआईटी सहित दुनिया के कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हैं।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि द इंडिया ट्रेक एक छात्र-नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय यात्रा है, जिसका उद्देश्य भारत की विविधता, विचारों और संस्कृति को करीब से समझना और आपसी संवाद को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से युवाओं को भारत को जानने और समझने का बेहतर अवसर मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान छात्रों ने जम्मू-कश्मीर की संस्कृति, विकास और शैक्षणिक संभावनाओं को लेकर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं, जिनका मुख्यमंत्री ने विस्तार से जवाब दिया।