घाटी में गूंजा हर-हर महादेव: कश्मीर के मानसबल की खदान से निकली शिवलिंग जैसी आकृति, मुस्लिम युवक ने दी जानकारी
गांदरबल के मानसबल में स्थानीय मुस्लिमों ने पत्थर की खान में शिवलिंग जैसी संरचना खोजी, जिसे देखकर कश्मीरी पंडितों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की गई।

विस्तार
कश्मीर के गांदरबल जिले के चेकी यांगूरा, मानसबल इलाके में एक पत्थर की खदान में शिवलिंग जैसी आकृति मिलने से क्षेत्र में हैरानी का माहौल बन गया है। इस आकृति को सबसे पहले स्थानीय मुस्लिम निवासी एजाज अहमद इलाही ने देखा और तुरंत नजदीकी एसएसबी पोस्ट सैनीक स्कूल मानसबल को इसकी जानकारी दी।

एजाज अहमद इलाही ने बताया कि कुछ साल पहले इसी खदान में एक हादसे में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। जब वे खदान के पास थे, तो उनकी नजर इस खास आकृति पर पड़ी जो देखने में एक शिवलिंग जैसी प्रतीत होती है। बिना देरी किए उन्होंने सुरक्षाबलों को सूचित किया।

इसके बाद एसएसबी यूनिट ने जिला प्रशासन गांदरबल को इस जानकारी से अवगत कराया। प्रशासन द्वारा क्षेत्र के स्थानीय कश्मीरी पंडित समुदाय को भी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही कई कश्मीरी पंडित मौके पर पहुंचे और वहां विशेष पूजा-अर्चना शुरू की।
खास बात यह रही कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पूजा में शांतिपूर्वक भाग लिया और पूरे सौहार्द्र के साथ इस धार्मिक आयोजन को संपन्न कराया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन द्वारा स्थल की सुरक्षा और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है।