{"_id":"6912eb6616b8535877079b89","slug":"mother-of-man-driving-car-called-for-dna-test-in-j-k-s-pulwama-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"लाल किला धमाके में नया मोड़: संदिग्ध ड्राइवर की मां से पुलवामा में लिया जाएगा डीएनए सैंपल, दो भाई भी साथ गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लाल किला धमाके में नया मोड़: संदिग्ध ड्राइवर की मां से पुलवामा में लिया जाएगा डीएनए सैंपल, दो भाई भी साथ गए
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 11 Nov 2025 01:31 PM IST
सार
पुलवामा के रहने वाले डॉ. उमर नबी पर रेड फोर्ट के पास हुई कार धमाके में संदेह है, पुलिस ने जांच के लिए उनकी मां का डीएनए सैंपल लेने के लिए बुलाया। इस मामले में कार की खरीद-बिक्री से जुड़े तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
विज्ञापन
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में रेड फोर्ट के पास हुए धमाके से जुड़े मामले में पुलिस ने मंगलवार को उस शख्स की मां को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में डीएनए टेस्ट के लिए बुलाया।
Trending Videos
एक अधिकारी ने बताया, हमने धमाके वाली जगह पर मिले अवशेषों के साथ मिलान के लिए संदिग्ध की मां से डीएनए लेने के लिए ले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, डॉ. उमर नबी कथित तौर पर उस ह्युंडई आई20 कार को चला रहा था, जिसका इस्तेमाल सोमवार को रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र के पास धमाका करने में किया गया था। इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई। उमर नबी पुलवामा के कोइल गांव के निवासी हैं।
संदिग्ध के दो भाई अपनी मां के साथ अस्पताल पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि कार की बिक्री और खरीद से जुड़े तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।