{"_id":"68db91e9319a02d8f4006510","slug":"on-police-s-allegations-against-sonam-wangchuk-his-wife-gitanjali-j-angmo-says-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनम वांगचुक की पत्नी का बड़ा बयान: कहा- डीजीपी के आरोप झूठे...ये साजिश है, सरकार बना रही बलि का बकरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनम वांगचुक की पत्नी का बड़ा बयान: कहा- डीजीपी के आरोप झूठे...ये साजिश है, सरकार बना रही बलि का बकरा
अमर उजाला नेटवर्क, लेह
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 30 Sep 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने पुलिस के आरोपों को साजिश करार देते हुए इसे पूरी लद्दाख की निंदा बताया और कहा कि वांगचुक का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने सवाल उठाया कि सीआरपीएफ को अपने ही नागरिकों पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया, साथ ही छठे शेड्यूल को लागू न करने की मंशा पर भी आशंका जताई।

सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों पर उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो ने ऐतराज जताया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक के बयानों को झूठा और गढ़ी गई कहानी बताते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसके जरिए किसी को फंसाकर मनमर्जी करने की कोशिश हो रही है।

Trending Videos
गीतांजलि ने कहा, हम डीजीपी के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा लद्दाख इन आरोपों को खारिज करता है। ये एक बनावटी कहानी है, ताकि किसी को बलि का बकरा बनाया जा सके और वे जो चाहें वो कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सवाल उठाया कि सीआरपीएफ को गोली चलाने का आदेश किसने दिया? अपने ही नागरिकों पर गोली कौन चलाता है? खासकर वहां, जहां कभी हिंसक प्रदर्शन नहीं हुए।
गीतांजलि का कहना है कि सोनम वांगचुक का इस पूरी घटना से कोई लेना-देना नहीं था। वे तो उस समय किसी और जगह शांतिपूर्वक भूख हड़ताल पर बैठे थे। वे वहां मौजूद ही नहीं थे, तो वे किसी को कैसे उकसा सकते हैं?
आरोप लगाया कि प्रशासन का मकसद छठे शेड्यूल को लागू न करना है, और इसके लिए एक झूठा नैरेटिव गढ़ा जा रहा है। डीजीपी जो कुछ भी कह रहे हैं, वो एक एजेंडे का हिस्सा है। वे किसी भी हालत में 6ठा शेड्यूल लागू नहीं करना चाहते और अब किसी को बलि का बकरा बना रहे हैं।
#WATCH | Ladakh: On Police's allegations against Sonam Wangchuk, his wife, Gitanjali J Angmo, says, "We strongly condemn the DGP's statements. Not only I, but everyone in Ladakh denounces those allegations... This narrative is being fabricated to blame and frame someone, allowing… pic.twitter.com/6FuPwd4Wlp
— ANI (@ANI) September 30, 2025