{"_id":"694b8e3801f0bee592092a23","slug":"seven-fires-broke-out-in-kupwara-damaging-several-houses-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kupwara: कुपवाड़ा में सेना के दो क्वार्टर समेत सात जगह लगी आग, दमकल टीमों की तत्परता से बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kupwara: कुपवाड़ा में सेना के दो क्वार्टर समेत सात जगह लगी आग, दमकल टीमों की तत्परता से बड़ा हादसा टला
अमर उजाला नेटवर्क, कुपवाड़ा
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 24 Dec 2025 12:25 PM IST
सार
कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में सात अलग-अलग जगहों पर आग लगी, जिसमें कुपवाड़ा में सेना के दो क्वार्टर भी प्रभावित हुए। दमकल और आपातकालीन सेवा विभाग की समय पर कार्रवाई से किसी की जान नहीं गई और आग को फैलने से रोका गया।
विज्ञापन
कुपवाड़ा में एक घर में लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर घाटी के अलग-अलग हिस्सों से पिछले 24 घंटे के दौरान आग लगने की सात घटनाएं सामने आईं। कुपवाड़ा में सेना के दो क्वार्टर भी आग की चपेट में आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग की टीमों ने समय पर आग बुझाने के प्रयास किए जिससे किसी भी इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ। पहली घटना में श्रीनगर के छानपोरा इलाके में कचरे के ढेर में आग लग गई।
Trending Videos
दमकल विभाग की गाड़ियां और जवान समय पर मौके पर पहुंचे। आग को आस-पास की इमारतों में फैलने से पहले ही बुझा दिया। श्रीनगर के फतेहकदल से आग लगने की एक और घटना सामने आई जहां एक घर के अटारी वाले हिस्से को नुकसान पहुंचा। विभाग के कर्मचारियों की तेजी से कार्रवाई से आग को आसपास के घरों में फैलने से रोका गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदीपोरा जिले के नूर कॉलोनी इलाके में एक घर आग की चपेट में आ गया। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया जिससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वहीं कुपवाड़ा जिले में 168 एमएच आर्मी कैंप के अंदर आग लगने की घटना सामने आई। इससे दो रिहायशी क्वार्टर प्रभावित हुए।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग की टीमों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। कुलगाम जिले के डूरु के नादिमर्ग इलाके से एक और आग लगने की घटना सामने आई जहां एक घर इसकी चपेट में आ गया। अधिकारियों ने बताया कि समय पर आग बुझाने के ऑपरेशन से एक बड़ा हादसा टल गया। गांदरबल जिले के डिकबाग नूनर इलाके में एक चिनार के पेड़ में आग लग गई। विभाग के कर्मचारियों ने आग को सफलतापूर्वक बुझा दिया।
इस बीच कुपवाड़ा जिले के चौकीबल के मनचट्टीर इलाके में आग लगने की घटना में दो घरों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने वाली टीमों के मिलकर किए गए प्रयासों से आग को और फैलने से रोका गया।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारियों ने निवासियों से आग से सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील दोहराई। खासकर सर्दियों के मौसम में और लोगों से किसी भी आग लगने की घटना की सूचना तुरंत नजदीकी फायर स्टेशन या कंट्रोल रूम को देने का आग्रह किया।