{"_id":"6962adcfc94b12b05208b32c","slug":"srinagar-fire-incidents-12-place-kulgam-sallar-srinagar-news-c-10-lko1027-807764-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: कश्मीर में 24 घंटों में 12 जगहों पर लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: कश्मीर में 24 घंटों में 12 जगहों पर लगी आग
विज्ञापन
विज्ञापन
- घरों, गोशालाओं, शेड और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर संभाग में पिछले 24 घंटों के दौरान आग लगने की 12 घटनाएं सामने आई हैं। इसमें दो गोशाला, दो घर और एक मैरिज हॉल के कमरे को नुकसान पहुंचा।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मियों ने ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया। जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले में मुकाम शाह वली ड्रगमुला में दो मंजिला एक घर को नुकसान पहुंचा जबकि शेहलाल इलाके से जंगल में आग लगने की खबर मिली। अनंतनाग जिले में मागाम श्रीगुफवारा में एक गोशाला को नुकसान पहुंचा और कवारीगाम में एक घर के साथ-साथ एक गोशाला आग की चपेट में आ गई। बागवानी, सल्लार में एक और घटना में एक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
बडगाम जिले में चरारे शरीफ में एक एक मंजिला गोशाला को नुकसान पहुंचा पहुंचा। श्रीनगर में हरिपरबत के मखदूम साहिब इलाके से जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। चोटा बाजार में एक मैरिज हॉल के पास एक चार मंजिला इमारत के एक कमरे में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग प्रभावित कमरे तक ही सीमित रही और बाकी इमारत को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।
गांदरबल जिले में रंगिल में दो मंजिला एक गोशाला को नुकसान पहुंचा जबकि पुलवामा के त्राल इलाके में बोंगाम में एक सीजीआई शीट वाले शेड में आग लग गई। कुलगाम जिले के यारीपोरा में आग लगने से एक घर और गोशाला को नुकसान पहुंचा। इसके अतिरिक्ति सोपोर के हार्डबोनी, कुंजर इलाके में एक और गोशाला को नुकसान पहुंचा।
अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मी पूरी घाटी में हाई अलर्ट पर हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में तेज़ी से कार्रवाई कर रहे हैं। आम जनता को सलाह दी गई है कि वे आग से सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। समय पर मदद के लिए किसी भी आग लगने की घटना की सूचना तुरंत नज़दीकी फायर स्टेशन या कंट्रोल रूम को दें।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर संभाग में पिछले 24 घंटों के दौरान आग लगने की 12 घटनाएं सामने आई हैं। इसमें दो गोशाला, दो घर और एक मैरिज हॉल के कमरे को नुकसान पहुंचा।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मियों ने ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया। जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले में मुकाम शाह वली ड्रगमुला में दो मंजिला एक घर को नुकसान पहुंचा जबकि शेहलाल इलाके से जंगल में आग लगने की खबर मिली। अनंतनाग जिले में मागाम श्रीगुफवारा में एक गोशाला को नुकसान पहुंचा और कवारीगाम में एक घर के साथ-साथ एक गोशाला आग की चपेट में आ गई। बागवानी, सल्लार में एक और घटना में एक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बडगाम जिले में चरारे शरीफ में एक एक मंजिला गोशाला को नुकसान पहुंचा पहुंचा। श्रीनगर में हरिपरबत के मखदूम साहिब इलाके से जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। चोटा बाजार में एक मैरिज हॉल के पास एक चार मंजिला इमारत के एक कमरे में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग प्रभावित कमरे तक ही सीमित रही और बाकी इमारत को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।
गांदरबल जिले में रंगिल में दो मंजिला एक गोशाला को नुकसान पहुंचा जबकि पुलवामा के त्राल इलाके में बोंगाम में एक सीजीआई शीट वाले शेड में आग लग गई। कुलगाम जिले के यारीपोरा में आग लगने से एक घर और गोशाला को नुकसान पहुंचा। इसके अतिरिक्ति सोपोर के हार्डबोनी, कुंजर इलाके में एक और गोशाला को नुकसान पहुंचा।
अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मी पूरी घाटी में हाई अलर्ट पर हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में तेज़ी से कार्रवाई कर रहे हैं। आम जनता को सलाह दी गई है कि वे आग से सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। समय पर मदद के लिए किसी भी आग लगने की घटना की सूचना तुरंत नज़दीकी फायर स्टेशन या कंट्रोल रूम को दें।