{"_id":"687108fdbe16170f98062ed5","slug":"srinagar-police-has-attached-a-residential-property-of-a-notorious-drug-peddler-worth-rs-1-crore-under-the-ndp-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar: कुख्यात ड्रग तस्कर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, आरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar: कुख्यात ड्रग तस्कर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, आरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले
अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 11 Jul 2025 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में कुख्यात ड्रग तस्कर जुबैर अहमद शेख की एक करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया। आरोपी पर कई थानों में नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं और उसकी संपत्ति अवैध रूप से ड्रग्स कारोबार से अर्जित पाई गई।

कुख्यात ड्रग तस्कर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात ड्रग तस्कर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नशीले पदार्थों की समस्या से निपटने और मादक पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा देने वाले ढांचे को ध्वस्त करने के लिहाज से यह कार्रवाई की गई। श्रीनगर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत आवासीय संपत्ति कुर्क की है।

Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ड्रग तस्कर जुबैर अहमद शेख की लावेपोरा श्रीनगर में स्थित संपत्ति में एक मंजिला मकान और 17 मरला जमीन शामिल है। प्रवक्ता के अनुसार आरोपी का ड्रग तस्करी में शामिल होने का लंबा रिकॉर्ड रहा है जो मुख्य रूप से स्थानीय युवाओं को निशाना बनाता है, जिससे जन स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवक्ता ने बताया कि जांच से पता चला है कि उक्त संपत्ति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित की गई थी। श्रीनगर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अचल संपत्ति को औपचारिक रूप से जब्त और कुर्क कर लिया। सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना संपत्ति को बेचा, हस्तांतरित या किसी अन्य तरीके से नहीं बेचा जा सकता।
आरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में नशीली दवाओं से जुड़े कई मामलों में भी शामिल रहा है। उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इसमें पुलिस स्टेशन पारिमपोरा में दो मुकदमे, पुलिस स्टेशन सुम्बल और पुलिस स्टेशन पट्टन में एक-एक के अलावा पुलिस स्टेशन शाल्टेंग में दो मुकदमे शामिल हैं।
J&K | Srinagar Police has attached a residential property of a notorious drug peddler worth Rs 1 crore under the NDPS Act. The property comprising a single-storeyed residential house along with 17 marlas of land, located in Lawaypora, Srinagar, belongs to a notorious drug… pic.twitter.com/OdQ52OJoYu
— ANI (@ANI) July 11, 2025