सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Srinagar: Ruhullah denied the allegations of land scam against him, said- these allegations are completely bas

Srinagar: रुहुल्लाह ने खुद पर लगे भूमि घोटाले के आरोपों को नकारा, कहा- यह आरोप पूरी तरह निराधार हैं

अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Mon, 14 Apr 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार

रुहुल्लाह मेहदी ने भूमि घोटाले के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह 20 साल पुराना मामला है और उन्होंने जांच की चुनौती दी।

Srinagar: Ruhullah denied the allegations of land scam against him, said- these allegations are completely bas
आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी - फोटो : @Ruhullah Mehdi

विस्तार
Follow Us

नेकां नेता और सांसद आगा रुहुल्लाह मेहदी ने अपने खिलाफ लगे भूमि घोटाले के आरोपों पर सफाई दी है। रविवार को बडगाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रशासन एक अप्रैल का मजाक 13 अप्रैल को करने की कोशिश कर रहा है। रुहुल्लाह ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी भूमि घोटाले में शामिल नहीं हैं और यह मामला पूरी तरह से निराधार है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि ये ज़मीन पुश्तैनी है। उन्होंने कहा कि ये मुझे चुप कराने का तुच्छ प्रयास है, पर जब तक 370 बहाल नहीं होता, मुसलमानों पर अत्याचार बंद नहीं होते तब तक मैं चुप नहीं रहूंगा। सांसद ने कहा, मुझे इस मामले की जानकारी तब हुई, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चार्जशीट दाखिल की। इसके पहले न तो मुझे कोई नोटिस मिला, न पूछताछ के लिए बुलाया गया, न ही कोई समन जारी किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रुहुल्लाह ने बताया कि यह मामला करीब 20 साल पुराना है, जब सरकार ने पुनर्वास योजना के तहत बेमिना और दुर्बल (बडगाम) के लोगों को मुआवजा दिया था। उन्होंने कहा, मेरे दादा के पास करीब 90 कनाल जमीन थी, जिसे सरकार ने डल झील के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए अधिग्रहित किया था।

उस समय मुआवजा केवल कागजी रिकॉर्ड के आधार पर नहीं, बल्कि वास्तविक कब्जे के आधार पर दिया गया था। मेरे परिवार को 90 कनाल में से केवल 40-50 कनाल का मुआवजा मिला। मुझे और मेरे भाई-बहनों को प्रति व्यक्ति करीब 80,000 रुपये मिले, जो मेरे चाचा के खाते के जरिए आए। 

रुहुल्लाह ने कहा कि मुआवजे की बातचीत या लेन-देन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। मेरे बड़े चाचा इस जमीन के संरक्षक हैं। उन्होंने ही सारी बातचीत की। मुझे पैसा उनके खाते से मिला, सरकार से नहीं। उन्होंने हैरानी जताई कि उन्हें इस मामले में न तो पूछताछ के लिए बुलाया गया, न कोई नोटिस दिया गया।

यह मामला पूरी तरह बेबुनियाद है। अगर मैंने कुछ गलत किया होता, तो मुझे औपचारिक रूप से सूचित किया जाना चाहिए था।उन्होंने चुनौती दी, अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत है, तो एसीबी नहीं, एनआईए को बुलाकर जांच करवाएं और जांच के हर विवरण को जनता के सामने रखें।

उन्होंने कहा, उमर अब्दुल्ला ने सीट छोड़ी है। अब जनता चाहती है कि बडगाम का कोई व्यक्ति उनका प्रतिनिधित्व करे। मैं उनकी आकांक्षाओं का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 18 साल तक बडगाम का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन इस बार वह जम्मू-कश्मीर की डाउनग्रेडेड विधानसभा का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा।

यह भी पढ़ें: J&K: एलजी सिन्हा ने दुश्मन की साजिशों से निपटने की दी नागरिकों को चेतावनी; कहा-सीमा पार से है खतरा, सतर्क रहें

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed