{"_id":"6949b149f4705dd4f20597cc","slug":"srinagar-weather-snowfall-srinagar-news-c-10-lko1027-792481-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: चिल्ले कलां के दूसरे दिन भी पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी, मैदानी इलाकों में छाए रहे बादल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: चिल्ले कलां के दूसरे दिन भी पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी, मैदानी इलाकों में छाए रहे बादल
विज्ञापन
बर्फबारी के बाद गुलमर्ग में पर्यटक। संवाद
विज्ञापन
- नहीं खुले बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और मुगल रोड, नए साल तक मौसम ऐसा ही रहने व सर्दी बढ़ने का अनुमान
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। चिल्ले कलां के दूूसरे दिन सोमवार को भी पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। शनिवार से बंद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और रविवार को बर्फबारी के बाद बंद मुगल रोड अब तक नहीं खुल पाया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बर्फबारी की संभावना जताई है। नए साल तक मौसम ऐसा ही रहने व सर्दी बढ़ने का अनुमान है।
बर्फबारी के बाद से ही ठंडी हवा ने कंपकंपी बांध रखी है। श्रीनगर में दिन और रात के तापमान में महज 5.5 डिग्री का फर्क है। दिन का तापमान बेहद कम होने के कारण सर्दी ज्यादा महसूस हो रही है। सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य ये 0.5 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री रहा जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है।
पहलगाम में अधिकतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक था। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 31 दिसंबर तक कही आंशिक और कहीं सामान्य बादल छाए रहेंगे। उत्तरी और मध्य कश्मीर के अलग-अलग ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जम्मू और कश्मीर संभाग के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम प्रकार का कोहरा जारी रहने की संभावना है। नए साल का स्वागत भारी बर्फबारी से हो सकता है।
गुरेज की तरफ बेवजह यात्रा न करें लोग
पीर की गली में बर्फबारी के बाद मुगल रोड को रविवार को ही ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण यह खोला नहीं जा सका। मंगलवार को भी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए इस मार्ग को अभी बंद रखने का फैसला लिया गया है। अगले आदेश तक इस रास्ते पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई है। यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। गुरेज घाटी में बर्फबारी से पहले ही शनिवार को 86 किलोमीटर लंबी गुरेज-बांदीपोरा सड़क को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। बांदीपोरा जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से एडवाइजरी का पालन करने और गुरेज की तरफ बेवजह यात्रा न करने का आग्रह किया गया है। इस बीच गुलमर्ग और सोनमर्ग सहित पर्यटक स्थलों से भी हल्की बर्फबारी की सूचना है। इससे पूरे क्षेत्र में तापमान में गिरावट आई है।
एक्यूआई के नीचे आने व हवा के साफ होने की उम्मीद
पहाड़ों पर रविवार और सोमवार को हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम विशेषज्ञों ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के नीचे आने और हवा के साफ होने की उम्मीद जताई है। पर्यावरण विशेषज्ञ एजाज हुसैन ने बताया कि सर्दी की शुरुआत से ही वायुमंडल में धुएं की एक परत बनी हुई है। इससे कश्मीर का एक्यूआई बढ़ गया था। बर्फबारी और बारिश के बाद वायुमंडल में जो ग्रिड लॉक बना था वह हट गया है। आने वाले दिनों में होने वाली बारिश और बर्फबारी से यह प्रदूषण साफ होता चला जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही एक्यूआई में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। ब्यूरो
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। चिल्ले कलां के दूूसरे दिन सोमवार को भी पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। शनिवार से बंद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और रविवार को बर्फबारी के बाद बंद मुगल रोड अब तक नहीं खुल पाया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बर्फबारी की संभावना जताई है। नए साल तक मौसम ऐसा ही रहने व सर्दी बढ़ने का अनुमान है।
बर्फबारी के बाद से ही ठंडी हवा ने कंपकंपी बांध रखी है। श्रीनगर में दिन और रात के तापमान में महज 5.5 डिग्री का फर्क है। दिन का तापमान बेहद कम होने के कारण सर्दी ज्यादा महसूस हो रही है। सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य ये 0.5 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री रहा जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलगाम में अधिकतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक था। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 31 दिसंबर तक कही आंशिक और कहीं सामान्य बादल छाए रहेंगे। उत्तरी और मध्य कश्मीर के अलग-अलग ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जम्मू और कश्मीर संभाग के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम प्रकार का कोहरा जारी रहने की संभावना है। नए साल का स्वागत भारी बर्फबारी से हो सकता है।
गुरेज की तरफ बेवजह यात्रा न करें लोग
पीर की गली में बर्फबारी के बाद मुगल रोड को रविवार को ही ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण यह खोला नहीं जा सका। मंगलवार को भी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए इस मार्ग को अभी बंद रखने का फैसला लिया गया है। अगले आदेश तक इस रास्ते पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई है। यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। गुरेज घाटी में बर्फबारी से पहले ही शनिवार को 86 किलोमीटर लंबी गुरेज-बांदीपोरा सड़क को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। बांदीपोरा जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से एडवाइजरी का पालन करने और गुरेज की तरफ बेवजह यात्रा न करने का आग्रह किया गया है। इस बीच गुलमर्ग और सोनमर्ग सहित पर्यटक स्थलों से भी हल्की बर्फबारी की सूचना है। इससे पूरे क्षेत्र में तापमान में गिरावट आई है।
एक्यूआई के नीचे आने व हवा के साफ होने की उम्मीद
पहाड़ों पर रविवार और सोमवार को हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम विशेषज्ञों ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के नीचे आने और हवा के साफ होने की उम्मीद जताई है। पर्यावरण विशेषज्ञ एजाज हुसैन ने बताया कि सर्दी की शुरुआत से ही वायुमंडल में धुएं की एक परत बनी हुई है। इससे कश्मीर का एक्यूआई बढ़ गया था। बर्फबारी और बारिश के बाद वायुमंडल में जो ग्रिड लॉक बना था वह हट गया है। आने वाले दिनों में होने वाली बारिश और बर्फबारी से यह प्रदूषण साफ होता चला जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही एक्यूआई में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। ब्यूरो