{"_id":"696f2e7cb257c1867700cf92","slug":"the-body-of-a-victim-of-the-gandbal-boat-accident-was-recovered-more-than-two-years-later-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म, गंडबल नाव हादसे के एक पीड़ित का शव दो साल बाद मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म, गंडबल नाव हादसे के एक पीड़ित का शव दो साल बाद मिला
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार
गंडबल नाव हादसे के दो साल बाद लापता शौकत अहमद शेख का शव झेलम नदी से बरामद किया गया। हादसे में बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हुई थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस
- फोटो : निकिता गुप्ता
विज्ञापन
विस्तार
गंडबल नाव हादसे के दो साल से ज्यादा समय बाद लापता पीड़ितों में से एक शौकत अहमद शेख का शव सोमवार को झेलम नदी से बरामद किया गया। इससे लंबे और दर्दनाक खोज अभियान का अंत हुआ। लोगों ने दुर्घटनास्थल के पास नदी में शव देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद शव को नदी से निकाला गया।
Trending Videos
गंडबल में नाव पलटने के दिन से ही शौकत अहमद शेख का पता नहीं चल पाया था। इस घटना से पूरे श्रीनगर में सदमे की लहर दौड़ गई थी। कई परिवार टूट गए थे। हादसे के बाद बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान शुरू किया गया जिसमें मार्कोस के एलीट मरीन कमांडो और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की क्विक रिस्पांस टीम शामिल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
झेलम नदी के किनारे अलग-अलग जगहों पर पानी के अंदर कई खोज अभियान चलाए गए लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद उस समय शव नहीं मिल पाया था। गंडबल नाव हादसे में बच्चों सहित आठ लोगों की जान चली गई थी। इसे श्रीनगर के हाल के इतिहास में सबसे दुखद और घातक नदी दुर्घटनाओं में से एक के रूप में याद किया जाता है। शेख का शव मिलने के साथ ही लंबा और भावनात्मक रूप से थका देने वाला खोज अभियान आखिरकार खत्म हो गया है जिससे वर्षों की अनिश्चितता के बाद शोक संतप्त परिवार को कुछ राहत मिली है।