{"_id":"696f343b134820a0e00223d8","slug":"the-minimum-temperature-dropped-at-most-places-in-kashmir-as-the-valley-braces-up-for-spells-of-rain-and-snow-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: कश्मीर के मैदानी इलाकों में इस हफ्ते हो सकती है बर्फबारी, घाटी के अधिकतर हिस्सों में बढ़ी ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: कश्मीर के मैदानी इलाकों में इस हफ्ते हो सकती है बर्फबारी, घाटी के अधिकतर हिस्सों में बढ़ी ठंड
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार
कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, श्रीनगर और सोनमर्ग सहित कई स्थानों में पारा माइनस में पहुंचा।
सोनमर्ग में बर्फबारी के बाद पहुंचे सैलानी माैसम का आनंद लेते हुए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर घाटी में अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि मैदानी इलाकों में इस सर्दी की पहली बर्फबारी हो सकती है।
Trending Videos
श्रीनगर में सोमवार रात का न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। केंद्रीय कश्मीर के गांदरबल जिले के पर्यटन स्थल सोनमर्ग में तापमान माइनस 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में माइनस 4.8 और माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। अमरनाथ यात्रा के बेस कैंपों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछली रात के माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस से काफी कम है।
उत्तर कश्मीर के बडगाम जिले के लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में रात का तापमान माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अन्य जगहों पर कोकरनाग माइनस 0.6 और कुपवाड़ा माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस पर ठहरी। मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर घाटी इस समय चिले कालां के दौर से गुजर रही है।