जम्मू-कश्मीर: पुंछ में शहीद होने वालों में पंजाब के तीन और यूपी का एक जवान, शोपियां और राजौरी में भी मुठभेड़ शुरू
पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन नहीं करते हुए आतंकियों की घुसपैठ कराके भारत पर पीछे से वार कर रहा है। सोमवार की यह घटना घाटी में इस साल की सबसे बड़ी घटना है।
विस्तार
जम्मू संभाग में पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी मुठभेड़ जारी है।शहीदों में पंजाब के तीन जवान शामिल हैं। इसके अलावा सोमवार शाम को राजौरी में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
सेना को रविवार देर रात इनपुट मिला कि सुरनकोट में आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद सैन्य टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन मौसम बाधक बन गया, जिसके बाद तड़के सुरक्षाबलों ने फिर से अभियान शुरू किया। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी में एक जीसीओ और चार जवान शहीद हो गए।
शहीद होने वालों में पंजाब के कपूरथला जिला के माना तलवंडी निवासी सूबेदार जसविंदर सिंह, जिला गुरदासपुर के सिरहा में चल्हा निवासी मनदीप सिंह, रोपड़ जिला के पंचरंदा गांव निवासी सिपाही गज्जन सिंह, शाहजहांपुर जिला के बंडा थाना क्षेत्र के अख्त्यारपुर निवासी सारज सिंह और केरल के कोल्लम जिला के कुडवट्टूर पोस्ट के ओडनवट्टम गांव निवासी वैसाख एच हैं।
साल की सबसे बड़ी घटना
आईबी (अंतरराष्ट्रीय सीमा) और एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर संघर्षविराम का उल्लंघन तो नहीं, लेकिन पाकिस्तान आतंकियों को कश्मीर घाटी में घुसपैठ कराने की हर चाल चल रहा है। सीमा पार आतंकी लॉंन्च पैड सक्रिय हैं। यह साल की सबसे बड़ी घटना है। यहीं से रविवार देर रात आतंकी पुंछ के सुरनकोट में दाखिल हुए। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं।