{"_id":"6961492e66b1abb54d09ec99","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1011-131496-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: गोल पुली के पास रहना दुश्वार, ब्लाकेज के कारण गंदगी से हो रहे दोचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: गोल पुली के पास रहना दुश्वार, ब्लाकेज के कारण गंदगी से हो रहे दोचार
विज्ञापन
गोल पुली के पास नाले में ब्लाकेज से फैली गंदगी।
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
उधमपुर। शहर के वार्ड नंबर 6 में गोल पुली मोहल्ले में नाले नालियों में फैली अव्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद से समस्या को जल्द दूर करने की मांग की है।
धार रोड से सटे गोल पुली मोहल्ले में नाले नालियां की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि आसपास रहने वाले लोगों का वहां रहना भी दुश्वार हो गया है। खासकर धार रोड से जुड़ने वाली वर्मा गली में नाले नालियां ब्लाक होने की वजह से गंदगी और कचरा सड़कों पर फैला रहता है। यहां तक कि कई लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है, जबकि स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि दूसरे चरण में सलाथिया चौक से वीनस चौक तक होने वाले विस्तारीकरण के कार्य से समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बावजूद पहले चरण का कार्य तक पूरा न हो पाने की वजह से लोगों ने दूसरे चरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद तक छोड़ दी है।
लोगों का कहना है कि धार रोड स्थित वर्मा गली से लेकर गोल पुली तक सीवरेज के साथ-साथ नाले नालियों की ब्लाकेज ने लोगों को वहां पर रहना तक दुश्वार कर दिया है। उन्हें मजबूरन खुद कई लीटर पानी बर्बाद करके सफाई करनी पड़ती है लेकिन गंदगी काफी अधिक होने की वजह से समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है।
कोट
शहर के कोर्ट रोड से रामनगर चौक तक के क्षेत्र और वहां बसी आबादी का अधिकतर कचरा व गंदगी नाले नालियों के माध्यम से गोल पुली तक आती है। सफाई व्यवस्था सुचारू न होने की वजह से अधिकतर ड्रेनेज प्रणाली पूरी तरह से ब्लाक हो गई है।
- संजय कुमार, स्थानीय निवासी।
नियमित रूप से सफाई न होने की वजह से ब्लाक हुए नाले की सारी गंदगी सड़क या फिर रास्ते में जमा हो जाती है। इससे स्थानीय लोगों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ता है परंतु वहां से राहगीरों का भी निकलना दुश्वार हो जाता है।
- धर्मचंद, स्थानीय निवासी।
ओवरफ्लो के दौरान गंदा पानी व कचरा लोगों के घरों में जमा हो जाता है। सुबह के समय मंदिर जाने या अपनी दिनचर्या शुरू करने से पहले क्षेत्र वासियों को गंदगी से दोचार होना पड़ता है। खासकर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- राम किशोर, स्थानीय निवासी।
जल्द होगा समस्या का समाधान
लोगों को अगर किसी तरह की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो बिना संकोच के विभाग से संपर्क कर सकते हैं। समस्या अब हमारे संज्ञान में आई है। इसे शनिवार को दूर कर दिया जाएगा।
- सद्दाम हुसैन, सीईओ, नगर परिषद उधमपुर
Trending Videos
धार रोड से सटे गोल पुली मोहल्ले में नाले नालियां की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि आसपास रहने वाले लोगों का वहां रहना भी दुश्वार हो गया है। खासकर धार रोड से जुड़ने वाली वर्मा गली में नाले नालियां ब्लाक होने की वजह से गंदगी और कचरा सड़कों पर फैला रहता है। यहां तक कि कई लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है, जबकि स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि दूसरे चरण में सलाथिया चौक से वीनस चौक तक होने वाले विस्तारीकरण के कार्य से समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बावजूद पहले चरण का कार्य तक पूरा न हो पाने की वजह से लोगों ने दूसरे चरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद तक छोड़ दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि धार रोड स्थित वर्मा गली से लेकर गोल पुली तक सीवरेज के साथ-साथ नाले नालियों की ब्लाकेज ने लोगों को वहां पर रहना तक दुश्वार कर दिया है। उन्हें मजबूरन खुद कई लीटर पानी बर्बाद करके सफाई करनी पड़ती है लेकिन गंदगी काफी अधिक होने की वजह से समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है।
कोट
शहर के कोर्ट रोड से रामनगर चौक तक के क्षेत्र और वहां बसी आबादी का अधिकतर कचरा व गंदगी नाले नालियों के माध्यम से गोल पुली तक आती है। सफाई व्यवस्था सुचारू न होने की वजह से अधिकतर ड्रेनेज प्रणाली पूरी तरह से ब्लाक हो गई है।
- संजय कुमार, स्थानीय निवासी।
नियमित रूप से सफाई न होने की वजह से ब्लाक हुए नाले की सारी गंदगी सड़क या फिर रास्ते में जमा हो जाती है। इससे स्थानीय लोगों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ता है परंतु वहां से राहगीरों का भी निकलना दुश्वार हो जाता है।
- धर्मचंद, स्थानीय निवासी।
ओवरफ्लो के दौरान गंदा पानी व कचरा लोगों के घरों में जमा हो जाता है। सुबह के समय मंदिर जाने या अपनी दिनचर्या शुरू करने से पहले क्षेत्र वासियों को गंदगी से दोचार होना पड़ता है। खासकर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- राम किशोर, स्थानीय निवासी।
जल्द होगा समस्या का समाधान
लोगों को अगर किसी तरह की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो बिना संकोच के विभाग से संपर्क कर सकते हैं। समस्या अब हमारे संज्ञान में आई है। इसे शनिवार को दूर कर दिया जाएगा।
- सद्दाम हुसैन, सीईओ, नगर परिषद उधमपुर