{"_id":"6944462a85d9f958ac0a1efa","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-130740-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: सरकारी हाई स्कूल सिरा में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: सरकारी हाई स्कूल सिरा में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर। तहसील लाटी स्थित सरकारी हाई स्कूल सिरा में जिला उपायुक्त सलोनी राय ने शुक्रवार को अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। इस लैब की स्थापना नेशनल हाईवे एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) दायित्वों के अंतर्गत कराया।
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। यह लैब छात्रों को रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कोडिंग और डिजाइन थिंकिंग जैसी आधुनिक तकनीक से परिचित कराएगी। साथ ही उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और प्रयोगात्मक सीखने का सशक्त मंच प्रदान करेगी।
सलोनी राय ने कहा कि इस प्रकार की पहल से छात्रों में कम उम्र से ही समस्याओं के समाधान खोजने की क्षमता विकसित होगी। उन्होंने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ से संवाद करते हुए अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा आज के युग में तकनीकी ज्ञान और रचनात्मक सोच भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। सरकारी विद्यालयों में ऐसी आधुनिक सुविधाएं मिलना सराहनीय है जिससे ग्रामीण व दूरदराज के छात्र भी तकनीकी रूप से सशक्त बन सकेंगे।
समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारी, एनएचआईडीसीएल के प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Trending Videos
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। यह लैब छात्रों को रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कोडिंग और डिजाइन थिंकिंग जैसी आधुनिक तकनीक से परिचित कराएगी। साथ ही उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और प्रयोगात्मक सीखने का सशक्त मंच प्रदान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सलोनी राय ने कहा कि इस प्रकार की पहल से छात्रों में कम उम्र से ही समस्याओं के समाधान खोजने की क्षमता विकसित होगी। उन्होंने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ से संवाद करते हुए अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा आज के युग में तकनीकी ज्ञान और रचनात्मक सोच भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। सरकारी विद्यालयों में ऐसी आधुनिक सुविधाएं मिलना सराहनीय है जिससे ग्रामीण व दूरदराज के छात्र भी तकनीकी रूप से सशक्त बन सकेंगे।
समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारी, एनएचआईडीसीएल के प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।