उधमपुर। 7वीं यूटी कराटे चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए रविवार को जिला उधमपुर की टीम जम्मू के लिए रवाना हुई। टीम को जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह टीम, जम्मू में स्थित भगवती नगर स्पोर्टस कांप्लेक्स इंडोर स्टेडियम में होने यूटी कराटे चैंपियनशिप में भाग लेगी। यह चैंपियनशिप 22 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
इस चैंपियनशिप में जिला उधमपुर के कुल 90 खिलाड़ी विभिन्न श्रेणियों में भाग ले रहे हैं। उधमपुर की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी कैटेगरी के जिला स्तर के पदक विजेता हैं। जो बच्चे यूटी कराटे चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, वे आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2026 में भाग लेंगे और राष्ट्रीय टीम के लिए एक केंद्रीय शिविर में भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में उधमपुर जिला के ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस यूटी चैंपियनशिप में सभी जिलों के 500 से 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उधमपुर जिले ने पिछले तीन साल से लगातार ऑल ओवर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हुआ है। इस बार भी यहां के खिलाड़ियों से यही उम्मीद है कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और उधमपुर का परचम एक बार फिर से लहराएंगे। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन के महासचिव राकेश भारद्वाज, वित्त प्रबंधक वीरेंद्र वर्मा, पीआरओ दीपांकर गुप्ता और अध्यक्ष मनीष फारिया भी मौजूद थे।