उधमपुर। 7वीं यूटी कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ियों का रविवार को सम्मान किया गया। उधमपुर ने इस चैंपियनशिप में लगातार चौथी बार ऑलओवर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया है। चैंपियनशिप 22 और 23 दिसंबर 2025 को भगवती नगर स्टेडियम जम्मू में आयोजित हुई थी।
इसमें लगभग 15 जिलों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें जिला उधमपुर के 90 बच्चे भी शामिल थे। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ 37 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर ऑलओवर यूटी में ऑलओवर फर्स्ट ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। गोल्ड मेडल हासिल करने वाले सभी बच्चे नेशनल के लिए चयनित हुए हैं।
इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए जिला कराटे एसोसिएशन की तरफ से रविवार को उधमपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा, महासचिव राकेश भारद्वाज, वित्त मैनेजर वीरेंद्र वर्मा, चेयरमैन मनीष फारिया, इवेंट मैनेजर विक्रांत बसोत्रा और पीआरओ दिपांकर गुप्ता ने बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट और फूल की माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की सराहना की और उनको आगे भी इसी तरह की सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
इस खुशी के अवसर पर केक सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें सभी मेडलिस्ट बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट और फूलों की माला देकर सम्मानित किया गया।