कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलदेव राज शर्मा ने रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने उपराज्यपाल को श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में बाढ़, भूस्खलन एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त आवासीय मकानों की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अनेक परिवार आज भी कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं और उनके पुनर्वास एवं मुआवजे की तत्काल आवश्यकता है।
इस दौरान विधायक के साथ डीडीसी चेयरमैन रियासी सराफ सिंह नाग भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण जनहित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस संदर्भ में हाईरेंज रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत एवं पुनर्वास उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया गया। विधायक ने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को समयबद्ध सहायता सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित आवास एवं जीवन की मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। इसके उपरांत बैठक में कटड़ा स्थित ऐतिहासिक एवं पवित्र भूमिका मंदिर तथा रघुनाथ मंदिर के समग्र विकास, सौंदर्यीकरण, संरक्षण एवं आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंदिर परिसरों के संरक्षण के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा क्षेत्र की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान उपराज्यपाल के संभावित दौरे को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया, जिसमें मंदिरों के विकास कार्यों की समीक्षा और नई परियोजनाओं पर चर्चा शामिल रही।
इस अवसर पर विधायक बलदेव राज शर्मा ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के लोग प्राकृतिक आपदाओं से काफी प्रभावित हुए हैं। प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत एवं पुनर्वास उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही कटड़ा के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का संरक्षण और विकास न केवल श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को भी सुदृढ़ करेगा। उपराज्यपाल ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उपराज्यपाल के मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और जनता को शीघ्र लाभ प्राप्त होगा।