{"_id":"696156c87759e2b865044eae","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-udh1009-131479-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: पौनी में बस स्टैंड की सुविधा नहीं, चालकों सहित दुकानदार परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: पौनी में बस स्टैंड की सुविधा नहीं, चालकों सहित दुकानदार परेशान
विज्ञापन
पौनी मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर एक तरफ लगे वाहन।
- फोटो : poni news
विज्ञापन
पौनी। कस्बे के मुख्य बाजार में बस स्टैंड की सुविधा नहीं होने के कारण गाड़ी चालक तो परेशान होते ही हैं वहीं दुकानों के आगे खड़े वाहनों की वजह से दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंचते। इस कारण उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बस अड्डे के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की।
मेटाडोर चालक रमन शर्मा ने बताया कि हमारी गाड़ी रियासी-पौनी मार्ग पर चलती है। रियासी में तो गाड़ी के लिए स्टैंड है पर पौनी में कोई स्टैंड नहीं है। हम खाली जगह देख कर एक साइड में गाड़ी पार्क करते हैं। कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। हम चाहते हैं कि गाड़ियों के लिए स्टैंड हो ताकि हम भी स्टैंड पर गाड़ी लगा सकें।
चालक पंकज शर्मा ने कहा कि हमारी मेटाडोर पौनी और भांबला में चलती है लेकिन गाड़ी पार्क करने के लिए कहीं भी उचित स्थान नहीं है। खाना खाने के लिए ढाबे में नहीं जा पाते, पता नहीं कब जाम लग जाए और सुरक्षा कर्मियों की सिटी बज जाए कि गाड़ी हटाओ। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि बस स्टैंड बनाया जाए ताकि गाड़ी चालक भी आराम से अपना काम कर सके।
दुकानदार अंचल शर्मा ने कहा कि पौनी में समय के हिसाब से अब बस स्टैंड की जरूरत है क्योंकि मेटाडोर और बसों सहित ऑटो की भी तादाद बढ़ रही है। इस कारण बाजार में ही दुकानों के आगे बिना मतलब घंटों खड़े वाहनों के कारण शिवखोड़ी की ओर जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहते हैं और पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब तक बस स्टैंड नहीं बनता तब तक यह समस्या बनी रहेगी।
Trending Videos
मेटाडोर चालक रमन शर्मा ने बताया कि हमारी गाड़ी रियासी-पौनी मार्ग पर चलती है। रियासी में तो गाड़ी के लिए स्टैंड है पर पौनी में कोई स्टैंड नहीं है। हम खाली जगह देख कर एक साइड में गाड़ी पार्क करते हैं। कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। हम चाहते हैं कि गाड़ियों के लिए स्टैंड हो ताकि हम भी स्टैंड पर गाड़ी लगा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक पंकज शर्मा ने कहा कि हमारी मेटाडोर पौनी और भांबला में चलती है लेकिन गाड़ी पार्क करने के लिए कहीं भी उचित स्थान नहीं है। खाना खाने के लिए ढाबे में नहीं जा पाते, पता नहीं कब जाम लग जाए और सुरक्षा कर्मियों की सिटी बज जाए कि गाड़ी हटाओ। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि बस स्टैंड बनाया जाए ताकि गाड़ी चालक भी आराम से अपना काम कर सके।
दुकानदार अंचल शर्मा ने कहा कि पौनी में समय के हिसाब से अब बस स्टैंड की जरूरत है क्योंकि मेटाडोर और बसों सहित ऑटो की भी तादाद बढ़ रही है। इस कारण बाजार में ही दुकानों के आगे बिना मतलब घंटों खड़े वाहनों के कारण शिवखोड़ी की ओर जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहते हैं और पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब तक बस स्टैंड नहीं बनता तब तक यह समस्या बनी रहेगी।