कटड़ा। धर्मनगरी कटड़ा में शुक्रवार को दिनभर मौसम साफ बना रहा। इससे मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए हाथों में झंडे लेकर भवन की ओर प्रस्थान करते रहे। मौसम अनुकूल रहने के कारण यात्रा मार्ग पर रौनक बनी रही और श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ अपनी यात्रा पूरी की।
श्राइन बोर्ड प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुचारू रूप से जारी रहे। यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क रहीं और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी गई, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चलती रही।
शाम 5:00 बजे तक लगभग 14,500 श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड प्राप्त कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह सेवा संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं को चाय जलपान और अन्य आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही थीं। मौसम खुला रहने और सुविधाएं बेहतर होने के चलते श्रद्धालुओं ने प्रशासन व श्राइन बोर्ड के प्रबंधों की सराहना की। सुबह शाम ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा। श्रद्धालुओं का कहना है कि अनुकूल मौसम और व्यवस्थित इंतजाम के कारण यात्रा सहज और सुखद रही। दिनभर मां के जयकारों से पूरा कटड़ा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।