{"_id":"694710b763bde4ea2b02d738","slug":"sports-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1011-130808-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: जिम्नास्टिक में पांच बच्चों ने स्वर्ण और सात ने रजत पदक जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: जिम्नास्टिक में पांच बच्चों ने स्वर्ण और सात ने रजत पदक जीते
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो सहित
-सुभाष स्टेडियम के इंडोर हाल में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने दिखाए जौहर
उधमपुर। जम्मू-कश्मीर जिम्नास्टिक एसोसिएशन उधमपुर ने सुभाष स्टेडियम के इंडोर हाल में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता करवाई। इसमें विजय हायर सेकेंडरी स्कूल के 80 बच्चों ने प्रतिभा के जौहर दिखाए। पांच बच्चों ने स्वर्ण, सात ने रजत और चार ने कांस्य पदक जीते।
एसोसिएशन के प्रधान स्वर्ण सिंह राठौर व महासचिव राज कुमार बुच्चा की अध्यक्षता में करवाए प्रतियोगिता में एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान व जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष शाम स्वरूप कलसोत्रा मुख्य अतिथि व पंचैरी के पूर्व बीडीसी चेयरमैन जीवन शर्मा विशेष अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का न केवल शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है बल्कि व्यक्तित्व विकास भी होता है। इसलिए युवा स्वस्थ व सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए खेलों से जुड़ें। जम्मू से आए जिम्नास्टिक कोच रविंद्र सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप व पंजीकरण के आयोजन का यह मकसद यह है कि बच्चे इस खेल से जुड़ें और आगे बढ़कर अपने जिले का नाम रोशन करें। युवा नशों से दूर रहें और कोई भी एक खेल चुनकर उसका अभ्यास करें। उधमपुर से आईपीएल के लिए चुने गए बृजेश शर्मा को भी मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर विजय हायर सेकंडरी स्कूल से उत्कर्ष रैना, आकांक्षा शर्मा, प्रशांत खजूरिया, स्वर्ण सिंह मौजूद रहे।
जिम्नास्टिक के परिणाम
स्वर्ण पदक...आकाश शर्मा, वनीत कोतवाल, रितिका जम्वाल, रक्षंदा सिंह, वागीशा
रजत पदक...विशाल सिंह, अभिनव, रोहित कुमार, धर्मवीर सिंह, सुहानी ठाकुर, अमोधनी सिंह, मनाली पटयाल
कांस्य पदक...मोहित शर्मा,धरुण पाल सिंह, रोहित शर्मा, वैदेह गुप्ता
Trending Videos
-सुभाष स्टेडियम के इंडोर हाल में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने दिखाए जौहर
उधमपुर। जम्मू-कश्मीर जिम्नास्टिक एसोसिएशन उधमपुर ने सुभाष स्टेडियम के इंडोर हाल में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता करवाई। इसमें विजय हायर सेकेंडरी स्कूल के 80 बच्चों ने प्रतिभा के जौहर दिखाए। पांच बच्चों ने स्वर्ण, सात ने रजत और चार ने कांस्य पदक जीते।
एसोसिएशन के प्रधान स्वर्ण सिंह राठौर व महासचिव राज कुमार बुच्चा की अध्यक्षता में करवाए प्रतियोगिता में एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान व जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष शाम स्वरूप कलसोत्रा मुख्य अतिथि व पंचैरी के पूर्व बीडीसी चेयरमैन जीवन शर्मा विशेष अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का न केवल शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है बल्कि व्यक्तित्व विकास भी होता है। इसलिए युवा स्वस्थ व सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए खेलों से जुड़ें। जम्मू से आए जिम्नास्टिक कोच रविंद्र सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप व पंजीकरण के आयोजन का यह मकसद यह है कि बच्चे इस खेल से जुड़ें और आगे बढ़कर अपने जिले का नाम रोशन करें। युवा नशों से दूर रहें और कोई भी एक खेल चुनकर उसका अभ्यास करें। उधमपुर से आईपीएल के लिए चुने गए बृजेश शर्मा को भी मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर विजय हायर सेकंडरी स्कूल से उत्कर्ष रैना, आकांक्षा शर्मा, प्रशांत खजूरिया, स्वर्ण सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिम्नास्टिक के परिणाम
स्वर्ण पदक...आकाश शर्मा, वनीत कोतवाल, रितिका जम्वाल, रक्षंदा सिंह, वागीशा
रजत पदक...विशाल सिंह, अभिनव, रोहित कुमार, धर्मवीर सिंह, सुहानी ठाकुर, अमोधनी सिंह, मनाली पटयाल
कांस्य पदक...मोहित शर्मा,धरुण पाल सिंह, रोहित शर्मा, वैदेह गुप्ता