{"_id":"685e824a36661342d1087b8b","slug":"udhampur-encounter-drones-searched-for-the-remaining-three-terrorists-in-bastangarh-sniffer-dogs-were-also-d-2025-06-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Udhampur Encounter: बसतंगढ़ में बचे तीन आतंकियों की ड्रोन से तलाशी, खोजी कुत्ते भी मैदान में उतारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur Encounter: बसतंगढ़ में बचे तीन आतंकियों की ड्रोन से तलाशी, खोजी कुत्ते भी मैदान में उतारे
अमर उजाला, नेटवर्क उधमपुर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 27 Jun 2025 05:07 PM IST
सार
उधमपुर के बसंतगढ़ में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है, ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से 200 से अधिक सुरक्षाकर्मी तलाशी में जुटे हैं। गुरुवार को एक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी हैदर उर्फ मोल्वी मारा गया, तीन अब भी फरार हैं।
विज्ञापन
जैश ए मोहम्मद का आतंकी ढेर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उधमपुर के बसंतगढ़ में आतंकियों के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है। आतंकियों की तलाश में पुलिस और सेना ड्रोन से चप्पे चप्पे को खंगाल रही है। इसके लिए खोजी कुत्ते भी मैदान में उतारे गए हैं। शुक्रवार तड़के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया था। लेकिन किसी आतंकी से संपर्क नहीं हुआ। तलाशी दल ने जरूरी कई जगह आतंकियों की मौजूदगी पर फायरिंग की, लेकिन आगे से आतंकियों की तरफ से कोई हलचल नहीं हुई।
Trending Videos
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। सेना और पुलिस के करीब 200 जवान जंगल के चप्पे को खंगाला रहे हैं। आतंकियों को हर तरफ से घेरा हुआ है, ताकि ये भाग न निकलें। बता दें कि वीरवार करूर नाले के पास आतंकियों की मौजूदगी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन आतंकी अब भी बचे हुए हैं। आईजी जम्मू भीमसेन टूटी का कहना है कि आतंकी पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबंधित है। ये आतंकी उसी समूह के संभव हैं, जो पिछले एक वर्ष से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
मारे गए आतंकी का नाम हैदर, कोड नेम मोल्वीइस मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान होने की खबर है। जिसका नाम हैदर बताया जा रहा है। इसका पाकिस्तान में कोड नेम मोल्वी है। इसके बारे में बाकी की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है।