{"_id":"14df96776cf773b984e62676a4c16384","slug":"scarcity-of-drinking-water-on-the-performance-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेयजल की किल्लत पर प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेयजल की किल्लत पर प्रदर्शन
ब्यूरो/अमर उजाला, सांबा
Updated Wed, 31 Dec 2014 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला के जतबाल के निकटवर्ती गांव संगबाली में 20 दिनों से पीने के पानी ही किल्लत बनी हुई थी। पीएचई विभाग से लेकर जिला अधिकारियों के पास अब तक यह लोग कई बार जा चुके थे परन्तु किसी ने भी उनकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा।
Trending Videos
लोगों को मजबूर होकर जतवाल पुलिस नाके के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरना पड़ा। गांव के लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। हालांकि थाना प्रभारी ने निजी टैंकरों से पानी दिलवा कर शांत किया पर प्रशासन की ओर से कोई नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन कर रहे इन लोगों ने बताया कि 9 दिसंबर को आखिरी बार उनके गांव में पीने का पानी आया था परन्तु उसके बाद पानी नहीं आया।
मंगलवार की दोपहर लगभग बारह बजे ये लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए और संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगे।
इन लोगों का कहना था कि जब तक कोई अधिकारी उनके साथ बात नहीं करता तब तक वह यहां से उठने वाले नहीं हैं। धरना प्रदर्शन के लगभग पंद्रह मिन्ट बाद घग्वाल थाना प्रभारी संजीव चिब घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके घरों में आज ही पानी पहुंचेगा। थाना प्रभारी ने अपने स्तर पर कुछ निजी टैंकरों को गांव जतवाल में भेजा जिसके बाद लोगों ने राहत ली।
इसके बावजूद जिला प्रशासन और विभाग की ओर से कोई अमल नहीं किया गया जिस पर लोगों में रोष है। इस अवसर पर गांव निवासी दर्शनो देवी, नरेश कुमार, शारदा देवी, रेखा देवी, नीलमा देवी, सृष्टा देवी, राम लाल, क्षेत्र के सरपंच तरसेम सिंह ने कहा कि अगर पहली जनवरी तक उनकी समस्या का हल नहीं निकाला जाता तो वह िफफिर प्रदशऱ्र्शन करेंगे।
दो जनवरी को पुलिस नाके पास जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर देंगे और फिर तब तक नहीं खोलेंगे जब तक पीएचई विभाग का चीफ इंजीनियर उनसे पानी न देने का कारण नहीं बताएगा।