Katra: कटड़ा में तेज रफ्तार वैन ने सुर्गल बाबा देव स्थान के प्रमुख सेवक को कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार
कटड़ा में तेज रफ्तार अवैध मारुति वैन ने सुर्गल बाबा देवस्थान के प्रमुख सेवक मनोहर लाल बाबा को कुचला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन व ग्रामीणों ने मुख्य बस स्टैंड पर धरना देकर न्याय और परिवार के पालन-पोषण हेतु प्रशासन से वित्तीय सहायता और रेहड़ी लाइसेंस देने की मांग की।
विस्तार
धर्मनगरी में बुधवार रात 11:30 बजे बिना परमिट तेज रफ्तार मारुति वैन ने वार्ड नंबर 3 के नंगल रोड पर सुर्गल बाबा देव स्थान के प्रमुख सेवक मनोहर लाल बाबा को टक्कर मार दी। इससे मनोहर लाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन छोटी बच्चियों से उनके पिता का साया छिन गया।
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों व्याप्त है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।मनोहर लाल बाबा का शव लेकर परिजन तथा ग्रामीण कटड़ा के मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचे और वहां इंसाफ को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करीब 3 घंटे तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जमवाल, अनिल शर्मा तथा अन्य दलों के नेता भी मौके पर पहुंच गए। मांग की कि मनोहर लाल बाबा की पत्नी तथा तीन छोटी बेटियों के पालन पोषण को लेकर वित्तीय सहायता के साथ ही रेहड़ी का लाइसेंस जारी किया जाए ताकि मृतक की पत्नी अपने बच्चों का पेट पाल सके।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार कटड़ा जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार के साथ ही एसएचओ कटड़ा रणजीत सिंह राव ने मृतक के स्वजनों के साथ बातचीत की। इसी बीच यातायात विभाग द्वारा मृतक के स्वजनों को विभाग की ओर से एक लाख अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया।
वहीं रेहड़ी के लाइसेंस को लेकर तहसीलदार कटड़ा जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर फाइल तैयार कर संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि परिवार के पालन पोषण को लेकर परिवार को रेहडी का लाइसेंस उपलब्ध हो सके।
आश्वासन मिलने के बाद स्वजनों व लोगों ने शाम करीब 4 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त किया और संस्कार के लिए शव को लेकर शमशान घाट की ओर रवाना हो गए। इसी बीच कटड़ा के मुख्य बस स्टैंड पर लगातार करीब 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन के दौरान कटड़ा मुख्य बस स्टैंड पर आने वाले श्रद्धालुओं को निर्माणधीन बस स्टैंड से करीब एक किलोमीटर का सफर पैदल तय कर पहुंचना पड़ा। इसके कारण श्रद्धालु परेशान रहे।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा रात लगभग 11:30 बजे उस समय हुआ जब मनोहर बाबा अपने घर की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान तेज गति से चल रही अवैध मारुति वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक ने न तो निर्धारित रूट परमिट लिया था और न ही सुरक्षा नियमों का पालन किया गया। काफी समय से शिकायतें मिलने पर आरटीओ रियासी निसार खान ने 15 दिन पहले एक नोटिफिकेशन जारी कर कटड़ा में चल रही सभी मारुति वैनों को होटल प्रबंधन के अधीन कर नियमबद्ध संचालन का आदेश दिया था।
स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि आदेश के बावजूद कई चालक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और शहर में इन अवैध मारुति वैनों का कब्जा हर मार्ग रोड चौक चौराहे पर लगातार बढ़ता जा रहा है।मनोहर बाबा की मौत के बाद लोगों में भारी रोष देखने को मिला।
श्रद्धालु और स्थानीय निवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अवैध रूप से चल रही सभी मारुति वैनों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई हो। स्वजनों व लोगों ने मांग की कि दुर्घटना के दोषी चालक को गिरफ्तार कर सख्त दंड दिया जाए। कटड़ा धर्मनगरी में अनियंत्रित निजी परिवहन व्यवस्था को शीघ्र नियमित किया जाए। सड़कों पर रात में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।