{"_id":"693bf48723423d0e360beeff","slug":"bsf-arrested-a-terrorist-along-with-weapons-in-pargal-jammu-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकी साजिश नाकाम: अब्दुल खालिक चीनी पिस्टल सहित गिरफ्तार, घुसपैठ करवाने की फिराक में था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकी साजिश नाकाम: अब्दुल खालिक चीनी पिस्टल सहित गिरफ्तार, घुसपैठ करवाने की फिराक में था
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:25 PM IST
सार
जम्मू के परगवाल क्षेत्र में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अब्दुल खालिक घुसपैठिए को चीनी पिस्टल सहित गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू के परगवाल क्षेत्र में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक घुसपैठिए को हथियार सहित पकड़कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अब्दुल खालिक के रूप में हुई है। उसके पास से एक चीनी पिस्टल बरामद की गई है।
Trending Videos
बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों और बीएसएफ ने उससे विस्तृत पूछताछ की। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्ट परगवाल (थाना खौर) को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार, अब्दुल खालिक बड़ी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश में था और सीमा क्षेत्र में सक्रिय नेटवर्क से जुड़ा हुआ हो सकता है।
पिछले दो सप्ताह से बीएसएफ , पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सीमा और आसपास के क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चला रही थीं। इसी सतर्कता के चलते यह घुसपैठ प्रयास विफल हो गया।
पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपी के नेटवर्क, संपर्कों और मंशा से जुड़े कई पहलुओं की पड़ताल कर रही है।