{"_id":"696ff210028d01e3a90b7c37","slug":"agricultural-news-jammu-news-c-10-jmu1052-816131-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम में बदलाव का असर : फसलों को उचित पानी दें, पैदावार होगी अच्छी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम में बदलाव का असर : फसलों को उचित पानी दें, पैदावार होगी अच्छी
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू। कोहरे के बाद अब मौसम में बदलाव आने से फसलों को संजीवनी मिलेगी। मौजूदा समय में गेहूं और सब्जियों की खेती की गई है। इससे पहले फसलों की अच्छी पैदावार पर संकट रहा। दस फीसदी नुकसान का अनुमान लगाया गया। अब मौसम साफ होने और धूप खिलने के बाद कृषि विभाग फसलों को पानी देने की सलाह दे रहा है। इससे नुकसान कम हो सकेगा। साथ ही अच्छी पैदावार मिलेगी।
बागवानी विभाग ने भी फलों की अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई करने की सलाह दी है। पहले नींबू, आम, नाशपाती सहित अन्य फलों की खेती पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। अब मौसम साफ होने से पैदावार में बढ़ोतरी होगी। फरवरी में गेहूं की फसल को येलो रास्ट से बचाने के लिए कृषि विभाग अभियान शुरू करेगा। फसल में पीलापन आने पर तुरंत सलाह लेने और दवा छिड़कने की सलाह दी जा रही है।
कोहरे के कारण अच्छी पैदावार पर संकट था मगर अब मौसम साफ हो गया है। इससे पैदावार में इजाफा होगा।
- अनिल गुप्ता, कृषि निदेशक, कृषि विभाग।
Trending Videos
बागवानी विभाग ने भी फलों की अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई करने की सलाह दी है। पहले नींबू, आम, नाशपाती सहित अन्य फलों की खेती पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। अब मौसम साफ होने से पैदावार में बढ़ोतरी होगी। फरवरी में गेहूं की फसल को येलो रास्ट से बचाने के लिए कृषि विभाग अभियान शुरू करेगा। फसल में पीलापन आने पर तुरंत सलाह लेने और दवा छिड़कने की सलाह दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरे के कारण अच्छी पैदावार पर संकट था मगर अब मौसम साफ हो गया है। इससे पैदावार में इजाफा होगा।
- अनिल गुप्ता, कृषि निदेशक, कृषि विभाग।