{"_id":"696ff57ebad11887880e552b","slug":"political-news-jammu-news-c-10-jmu1052-816338-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनरेगा का नाम बदलकर बापू के आदर्शों को झुठला रही है भाजपा : भल्ला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनरेगा का नाम बदलकर बापू के आदर्शों को झुठला रही है भाजपा : भल्ला
विज्ञापन
मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत मंगलवार को आरएस पुरा में जनसभा कर कांग्रेसियों ने विरोध किया।
विज्ञापन
- कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान किया तेज, आरएसपुरा में की सभा
जम्मू। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत मंगलवार को आरएस पुरा ब्लॉक की मेशियान पंचायत के टूट्रे गांव में आयोजित सभा में कहा कि भाजपा मनरेगा का नाम बदलकर बापू के नाम को झुठलाने पर तुली है। यह केवल योजना नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय, श्रम की गरिमा और समावेशी विकास का प्रतीक है।
इससे महात्मा गांधी का नाम जोड़ना ग्रामीण आत्मनिर्भरता, गरीबों के सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के उनके आदर्शों के प्रति एक सचेत श्रद्धांजलि है। नाम बदलकर विरासत को कमजोर करने का कोई भी प्रयास ग्रामीण कल्याण के प्रति चिंता की बजाय एक संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता और वैचारिक असहिष्णुता को दर्शाता है।
जम्मू ग्रामीण के जिलाध्यक्ष नीरज कुंदन ने पार्टी के दृढ़ रुख को दोहराया। कहा कि योजना का नाम बदलना राजनीतिक कदम है। सभा को वरिष्ठ नेता अमृत बाली, तरसेम लाल, पवन भगत, यशपाल आदि ने भी संबोधित किया।
Trending Videos
जम्मू। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत मंगलवार को आरएस पुरा ब्लॉक की मेशियान पंचायत के टूट्रे गांव में आयोजित सभा में कहा कि भाजपा मनरेगा का नाम बदलकर बापू के नाम को झुठलाने पर तुली है। यह केवल योजना नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय, श्रम की गरिमा और समावेशी विकास का प्रतीक है।
इससे महात्मा गांधी का नाम जोड़ना ग्रामीण आत्मनिर्भरता, गरीबों के सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के उनके आदर्शों के प्रति एक सचेत श्रद्धांजलि है। नाम बदलकर विरासत को कमजोर करने का कोई भी प्रयास ग्रामीण कल्याण के प्रति चिंता की बजाय एक संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता और वैचारिक असहिष्णुता को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू ग्रामीण के जिलाध्यक्ष नीरज कुंदन ने पार्टी के दृढ़ रुख को दोहराया। कहा कि योजना का नाम बदलना राजनीतिक कदम है। सभा को वरिष्ठ नेता अमृत बाली, तरसेम लाल, पवन भगत, यशपाल आदि ने भी संबोधित किया।