{"_id":"66ab959e35c6194f9001246d","slug":"aiims-jammu-opd-opd-started-in-aiims-jammu-these-arrangements-have-been-made-for-the-patients-2024-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aiims Jammu OPD : एम्स जम्मू में ओपीडी हुई शुरू, मरीजों के लिए की गई हैं ये व्यवस्थाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aiims Jammu OPD : एम्स जम्मू में ओपीडी हुई शुरू, मरीजों के लिए की गई हैं ये व्यवस्थाएं
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: गुलशन कुमार
Updated Thu, 01 Aug 2024 07:33 PM IST
सार
एम्स विजयपुर में वीरवार से ओपीडी शुरू हो गई है। विजयपुर जम्मू और आसपास क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिली है।
विज्ञापन
एम्स जम्मू, विजयपुर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) विजयपुर में वीरवार से ओपीडी शुरू हो गई है। विजयपुर जम्मू और आसपास क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग विजयपुर पर बना एम्स इन विभागों को परिसर में ही बनी नई छह मंजिला बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। एम्स बिल्डिंग में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
Trending Videos
शुरू हुई ओपीडी भवन में दिव्यांग मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। व्हील चेयर के लिए अलग से ट्रैक बनाया गया है। मरीजों के बैठने के लिए एयर कंडीशनर सुविधा और अच्छा इंतजाम है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ओपीडी शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिला शुरू हो गया है। इमारत में लिफ्ट के साथ एस्केलेटर की भी व्यवस्था है। साथ ही मरीज डिजिटल स्क्रीन पर जानकारी पा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू एम्स के निदेशक शक्ति गुप्ता ने बताया कि वीरवार को सुबह ओपीडी शुरू कर दी गई और अब मरीजों को हर प्रकार की सुविधा मिल जाएगी। पिछले कई वर्षों से मरीजों को एम्स में इलाज कराने का इंतजार था। लेकिन अब ओपीडी शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
इस समय देश-विदेश से भी डॉक्टर को जहां पर बुला रहे हैं ताकि मरीजों को पूरी सुविधा मिल सके और वह अपना इलाज करवा सके। हालांकि पहले दिन ओपीडी में हमारे सांबा जिला के ही मरीज आए हुए थे। क्योंकि कुछ मरीजों को ओपीडी शुरू होने की जानकारी न होने के कारण अभी तक दूसरे जिलों से लोग नहीं पहुंचे हैं।