{"_id":"63341679626dc3065b5691c0","slug":"assembly-elections-in-jammu-kashmir-expected-to-be-held-in-march-april-next-year-said-bjp-leader-ashok-koul","type":"story","status":"publish","title_hn":"Election in J&K: मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, भाजपा नेता अशोक कौल ने बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Election in J&K: मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, भाजपा नेता अशोक कौल ने बताया
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Wed, 28 Sep 2022 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा नेता अशोक कौल ने कहा कि जनवरी और फरवरी मौसम की स्थिति के कारण जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं हैं और यह स्पष्ट है कि चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होंगे।

election Jammu Kashmir (file)
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने बांदीपोरा में कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल 25 अक्तूबर में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की उम्मीद है।
विज्ञापन

Trending Videos
अशोक कौल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जनवरी और फरवरी मौसम की स्थिति के कारण जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं हैं और यह स्पष्ट है कि चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्तूबर को पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद मतदाता सूची जारी की जाएगी। उसके बाद चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की तैयारी शुरू करेगा।
वहीं, डेलीवेजर वर्कर के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा नेता कौल ने कहा कि इन सभी को बहुत जल्द न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में शामिल किया जाएगा। अशोक कौल ने बांदीपोरा में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने जिले के पार्टी नेताओं से अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा।