J&K Election Exit Poll: बीजेपी नेताओं का दावा, बोले- आएगी तो भाजपा ही, पढ़ें अन्य पार्टियों के दावे
Exit Poll 2024 Assembly Election: जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भाजपा, कांग्रेस, पीडीपी और एनसी नेताओं की टिपप्णी आई है।
विस्तार
Exit Poll in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था। जिसके बाद आज पांच अक्तूबर को शाम साढ़े छह एग्जिट पोल आने शुरू हो गए। सभी 90 सीटों पर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं। अब आठ अक्तूबर को परिणाम आएंगे।
सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। इसमें आजतक सी वोटर, पीपल्स पल्स, एक्सिस माय इंडिया और गुलिस्तान न्यूज ने भी एग्जिट पोल जारी कर दिया है। इंडिया टूडे आजतक सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 27-32, कांग्रेस+ को 40-48 , पीडीपी को 06-12 और अन्य को 06-11 सीटें मिलने का अनुमान है।
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटें मिलने का अनुमान है। पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 23-27, कांग्रेस प्लस- 46-50, पीडीपी को 07-11 और अन्य को 04-06 सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा चौथी एजेंसी गुलिस्तान न्यूज के मुताबिक, भाजपा को 29, कांग्रेस-एनसी को 34, पीडीपी को 06 और अन्य को 21 सीटें मिलने का अनुमान है।
रविंदर रैना का दावा- भाजपा की सरकार बन रही है
विधानसभा चुनाव नतीजों पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाली आठ अक्तूबर को भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार भाजपा की होगी।
#WATCH | Jammu | On Assembly election results, J&K BJP President Ravinder Raina says, "I am confident that BJP will emerge as the single largest party in Jammu & Kashmir on 8th October. J&K's next government will be of BJP." pic.twitter.com/wyOb1mH7YA
— ANI (@ANI) October 5, 2024
भाजपा नेता का दावा- आएगी तो भाजपा ही
एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिर्फ एग्जिट पोल में ही कांग्रेस-एनसी को ये सीटें मिली हैं, लेकिन सही नतीजे आने पर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। हमें जम्मू प्रांत में 35 से ज्यादा सीटें और बाकी कश्मीर से मिलने का भरोसा है। कश्मीर में भाजपा की स्थिति बेहतर होगी। समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत चल रही है।
#WATCH | On Exit polls, Former Dy CM of J&K & BJP leader Kavinder Gupta says, "It is only in the Exit polls that Congress-NC has got these seats, but BJP will emerge as the biggest party once the correct results are out. We are confident of getting more than 35 seats in Jammu… pic.twitter.com/xXlFSMAqI1
— ANI (@ANI) October 5, 2024
एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख का बड़ा आरोप
एग्जिट पोल के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि चुनाव पूर्व धांधली पहले ही हो चुकी है। हम कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा न हो। आपने यहां एलजी को मनमानी शक्ति दे दी है। यह एक दुस्साहस है जो वे पहले ही कर चुके हैं।
#WATCH | Jammu | On exit poll trends, J&K Congress chief Tariq Hameed Karra says, "...Pre-poll rigging has already happened. We are trying that this does not happen. You have given arbitrary power to the LG here. This is a misadventure they have already committed. If they don't… pic.twitter.com/QY12VmZ8OV
— ANI (@ANI) October 5, 2024
श्रीनगर में एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि यह एक एग्जिट पोल है, कोई सटीक पोल नहीं है। भाजपा एग्जिट पोल की भविष्यवाणी से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी और वह जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। भाजपा जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी। इस बार कश्मीर में भी भाजपा का कमल खिलेगा।
#WATCH | Srinagar | On exit polls, J&K BJP leader Altaf Thakur says, "This is an exit poll, not an exact poll. BJP will do much better than the exit polls predict, and it will emerge as the single largest party in J&K. BJP will form govt in J&K. This time Lotus of BJP will bloom… pic.twitter.com/I8veZ2lsR8
— ANI (@ANI) October 5, 2024
श्रीनगर में अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने उन लोगों का अपमान किया है जिन्होंने मुझे और एआईपी को वोट दिया। मेरे लिए सरकार बनाना कोई मुद्दा नहीं है और प्राथमिकता भी नहीं है। मेरे लिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि नई सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए कितना प्रयास करती है।