{"_id":"6747d9689b7896c1880f5f8a","slug":"chinmoy-das-68-retired-judges-and-officers-of-the-country-appealed-to-pm-modi-on-iskcon-case-2024-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chinmoy Das: 68 रिटायर्ड जजों-अधिकारियों की PM Modi से अपील, बांग्लादेश के इस्कॉन मामले पर लिखी चिट्ठी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chinmoy Das: 68 रिटायर्ड जजों-अधिकारियों की PM Modi से अपील, बांग्लादेश के इस्कॉन मामले पर लिखी चिट्ठी
एजेंसी, जम्मू
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 28 Nov 2024 08:16 AM IST
सार
बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े मामले पर 68 अवकाशप्राप्त जजों और अधिकारियों व एक सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्ताक्षर कर एक अपील भेजी है। जिसमें हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर दखल देने के लिए कहा है।
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, वहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के लगातार बढ़ते मामले में 68 अवकाशप्राप्त जजों और अधिकारियों व एक सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की अपील की है।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक शेषपाल वैद ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 68 सेवानिवृत हाईकोर्ट जजों, आईएएस, आईपीएस, आईआईएस, आईएफएस और राज्य सेवा के अधिकारियों का हमारा समूह, जिसमें एक वर्तमान सांसद भी शामिल हैं, ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न, जिसमें इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की झूठे मामले में गिरफ्तारी भी शामिल है, के मामले में एक अपील पर हस्ताक्षर कर आपको भेजा है। इस जरूरी मुद्दे पर हम आपका दखल चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदी सरकार से इन अधिकारियों और जजों ने बांग्लादेश मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई सुनिश्चित करने की मांग की है। पत्र बुधवार की तारीख में ही जारी किया गया है। पत्र में कहा गया हे, दास व अन्य धार्मिक नेताओं की तत्काल रिहाई जरूरी है जिन्हें अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सभी आरोप रद्द किया जाना चाहिए और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का उनका अधिकार बहाल किया जाए। इस समूह ने मोदी सरकार से दास की गिरफ्तारी के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार परिषद समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की मांग भी की है।