सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Cloud burst in Doda and Baramulla, 13 buildings including school were washed away

Cloud burst: डोडा और बारामुला में बादल फटा, 13 भवन बहे, जम्मू-श्रीनगर हाईवे छह घंटे ठप

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 21 Jul 2022 02:02 AM IST
विज्ञापन
सार

डोडा में सैलाब प्रभावित इलाके में राहत कार्य चलाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की गई है।

Cloud burst in Doda and Baramulla, 13 buildings including school were washed away
डोडा में बादल फटने के बाद सरकारी भवन में भरा मलबा - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मानसून की बारिश ने जम्मू संभाग में कहर बरपा दिया। डोडा और बारामुला जिले में बुधवार को बादल फटे हैं। डोडा के कहारा तहसील के टांटा गांव में आया सैलाब स्कूल की इमारत समेत 13 भवन बहा ले गया। कहारा टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर सहित 20 इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, भारी बारिश से रामबन में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे छह घंटे तक बंद रहा।

Trending Videos

वैष्णो देवी में खराब मौसम से चॉपर सेवा भी प्रभावित

वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाला हिमकोटि मार्ग मंगलवार देर रात भूस्खलन के चलते बुधवार तक बंद रहा। खराब मौसम से चॉपर सेवा भी प्रभावित रही। जम्मू शहर से सटे आरएस पुरा में बारिश का पानी उप जिला अस्पताल में घुस गया। यहां एक पेड़ गिरने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

एसडीएम ठाठरी अथर अमीन जरगर ने बताया कि डोडा के कहारा स्थित टांडा गांव में बादल फटने से आए सैलाब में अलामा इकबाल मेमोरियल एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन, एक घर, आठ घराट (पानी से चलने वाली आटा चक्की) और तीन दुकानें बह गई हैं।

 

भद्रवाह डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए कहारा टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर समेत 20 इमारतों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है। यहां दो नाले उफान पर आ गए। एहतियात के तौर पर लोगों को चिनाब नदी के तट से दूर रहने को कहा गया है।

 

सैलाब प्रभावित इलाके में राहत कार्य चलाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की गई है। बारिश के चलते बाढ़ का खतरा अब भी बना हुआ है।

अगले 48 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। इससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा। प्रशासन ने लोगों के लिए नदी-नालों के पास न जाने का अलर्ट जारी किया है।

जम्मू में हल्की फुहार, कटड़ा में 58.4 एमएम बरसा पानी 

जम्मू में दिन की शुरुआत हल्के बादलों के साथ हुई। दिन में थोड़े अंतराल के बाद हल्की बारिश होती रही। दिनभर बादल छाए रहने से तपिश से राहत रही, लेकिन दिन में आर्द्रता का प्रतिशत 88 रहने से उमस ने परेशान किया। जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री गिरकर 29.1 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां 8.7 मिलीमीटर पानी बरसा।

 

कश्मीर में राजधानी श्रीनगर समेत घाटी के कई हिस्सों में शाम को बादल छा गए थे। यहां दिन का तापमान सामान्य से चढ़कर 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम साफ रहने से कश्मीर के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री ऊपर चल रहा है।

कहां कितनी बारिश, कितना तापमान

जम्मू                 8.7       29.1 
कटड़ा              58.4      27.7
बनिहाल             2.8     27.0
बटोत                1.6      24.2 
भद्रवाह              22.6    28.5 
(बारिश मिलीमीटर और तापमान डिग्री सेल्सियस में)

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed